आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज गिरफ्तार किया जा सकता है. इस बीच ठंड का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पंजाब-हरियाणा से लेकर मध्य प्रदेश तक कोल्ड डे जैसे हालात हैं. पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. दिल्ली CM केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका, AAP मुख्यालय पहुंचने लगे कार्यकर्ता
आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार कर सकती है. इस आशंका के बाद अब दिल्ली में स्थित आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई है.
2. सुप्रीम कोर्ट से फैसले आते ही गौतम अडानी ने बेटे को दी बड़ी जिम्मेदारी, इस कंपनी में फेरबदल!
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को गौतम अडानी (Gautam Asdani) को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया और कहा कि अडानी-हिंडनबर्ग मामले (Adani-Hindenburg Case) में मार्केट रेग्यूलेटर SEBI की जांच सही राह पर है. अभी तक 24 मामलों में से 22 मामले की जांच पूरी की जा चुकी है और 2 बचे आरोपों की जांच करने के लिए कोर्ट ने SEBI को 3 महीने का वक्त दिया है. अभी तक के सभी मामलों में अडानी ग्रुप (Adani Group) को राहत मिली है.
3. 'भाई, ऐसे कैसे चलेगा, अभी तो हमने...', जब नीतीश को मनाने के लिए उद्धव ठाकरे ने किया फोन
लोकसभा चुनाव 2024 में तीन से चार महीने का वक्त और बचा है, लेकिन इंडिया गठबंधन में अभी सीट बंटवारे को लेकर कोई आम सहमति नहीं बन सकी है. विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों की अपनी-अपनी महत्वकांक्षाएं हैं और शायद इसीलिए इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर अंतिम निर्णय नहीं हो पा रहा है. यूपी, बिहार, महाराष्ट्र की बात करें तो अकेले इन्हीं तीन राज्यों से लोकसभा की 168 सीटें आती हैं. इंडिया ब्लॉक इन राज्यों में भी सीट शेयरिंग फार्मूला तैयार नहीं कर सका है.
4. गैंगस्टर, प्रेमिका, एनकाउंटर और बदला... फिल्मी कहानी से कम नहीं है मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस
हरियाणा के गैंगस्टर संदीप गाडोली का मुंबई के होटल में साल 2016 में एनकाउंटर कर दिया गया था. अब आठ साल बाद उसी गैंगस्टर संदीप की मॉडल गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा का गुरुग्राम के एक होटल में कत्ल हो गया. दिव्या के मर्डर की कहानी में कई नए खुलासे हुए हैं.
5. कम नहीं ठंड का सितम, पंजाब-हरियाणा से मध्य प्रदेश तक कोल्ड डे का वार, जानें देश के मौसम का हाल
पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. देश की राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, राजस्थान में ठंड के साथ कई शहरों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ मध्य प्रदेश में इसी सप्ताह हल्की बारिश के आसार हैं.