दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी एक दूसरे पर हमलावर हैं. अवैध प्रवासी भारतीय नागरिकों को लेकर अमेरिका का मिलिट्री विमान आ गया है. ये विमान पंजाब के अमृतसर में गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ है. गोवा सरकार (Goa Govt) ने महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) जाने के इच्छुक लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए राज्य से तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही चीन को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. पढ़ें बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस द्वारा पोलिंग बूथ से पहले बैरिकेडिंग लगाने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने दिल्ली पुलिस पर मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप लगाया.
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
गोवा सरकार (Goa Govt) ने महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) जाने के इच्छुक लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए राज्य से तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों के जरिए श्रद्धालु फ्री में प्रयागराज तक का सफर तय कर सकेंगे.
पाकिस्तान की मेजबानी में इसी महीने से ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होनी है. मगर इससे पहले ही टूर्नामेंट को एक तगड़ा झटका लगा है. ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है.
5. जानिए- कैसे भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है ट्रंप और चीन के बीच छिड़ा ट्रेड वॉर
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही चीन को निशाने पर लेना शुरू कर दिया और इसीके साथ US-China Trade War की शुरुआत हो गई है.