अमेरिकी (US) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए दो बार भारत का नाम लिया. आशंकाओं के अनुरुप ही उन्होंने कहा कि भारत हम 100 फीसदी टैरिफ लगाता है. ये एकदम ठीक नहीं है. वहीं, राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार यानी 4 मार्च से तेज हवाओं का सिलसिला जारी है. आज (5 मार्च) सुबह के वक्त भी ये हवाएं चल रही हैं. इससे तापमान में भी कमी देखने को मिल रही है. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
भारत का दो बार नाम लेते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत हम 100 फीसदी टैरिफ लगाता है. ये कतई ठीक नहीं है. उन्होंने टैरिफ वॉर की औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि अब जो भी देश अमेरिका पर टैरिफ लगाएगा, आगामी 2 अप्रैल से अमेरिका भी उस देश पर उतना ही टैरिफ लगाएगा.
IMD के मुताबिक, आसमान साफ रहने के कारण मंगलवार को दिन में हवा की गति 25 से 35 किमी प्रति घंटे के बीच रही. बुधवार को 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है.
3- डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी बेअसर, शेयर बाजार ने खुलते ही लगाई छलांग... Sensex 300 अंक उछला
भारत का दो बार नाम लेते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत हम 100 फीसदी टैरिफ लगाता है. ये कतई ठीक नहीं है. ट्रंप की इस धमकी का असर शेयर बाजार पर नहीं दिखा और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों तेजी के साथ ओपन हुए.
4- गोधरा कांड के 14 गवाहों की हटाई गई सुरक्षा, सिक्योरिटी में तैनात थे 150 CISF जवान
गुजरात के गोधरा कांड के 14 गवाहों की सुरक्षा हटा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक यह फैसला गृह मंत्रालय की तरफ से SIT की रिकमेंडेशन रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है. गवाहों को 150 सीआईएसएफ जवानों की तरफ से सुरक्षा प्रदान की जा रही थी.
5- सोना तस्करी करते पकड़ी गई यह एक्ट्रेस, पास से जब्त हुआ 14.80 KG गोल्ड, पिता हैं IPS अफसर
डीआरआई के मुताबिक एयरपोर्ट पर पहुंचने पर रान्या राव खुद को डीपीजी की बेटी बताती थीं और खुद को घर ड्रॉप करने के लिए स्थानीय पुलिस कर्मियों को बुलाती थीं.