रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार देश की शांति में खलल डालने की कोशिश करने वाले आतंकवादियों को नहीं बख्शेगी, चाहे वे पाकिस्तान में ही क्यों न छिपे हों, उनका हिसाब-किताब करेगी. वहीं, हरियाणा के कैथल में चुनाव आयोग की वेबसाइट को हैक करने का मामला सामने आया है. इसके अलावा पूर्व बीजेपी नेता वरुण गांधी का टिकट कटने के बाद उनकी मां मेनका गांधी ने कहा कि पीलीभीत के लोग बहुत रोए. और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी को पत्र लिखा है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें...
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार देश की शांति में खलल डालने की कोशिश करने वाले आतंकवादियों को नहीं बख्शेगी और चाहे वे पाकिस्तान में ही क्यों न छिपे हों, उनका हिसाब-किताब करेगी. रक्षा मंत्री ने एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, '20 आतंकवादियों को मारा है?
2. AAP ने मांगी रैली की परमिशन, तो लिखी आपत्तिजनक बातें, EC ने कहा- हैक हो गई थी वेबसाइट
हरियाणा के कैथल में चुनाव आयोग की वेबसाइट को हैक करने का मामला सामने आया है, जिसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा रैली के आयोजन के लिए जिला प्रशासन से प्रशासनिक अनुमति मांगी थी. AAP के आवेदन को रिजेक्ट करके उसपर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया.
3. 'वरुण ने पीलीभीत छोड़ा तो लोग वहां बहुत रोये...', बेटे को टिकट न मिलने पर बोलीं मेनका
पीलीभीत से अपने बेटे का टिकट कटने पर प्रतिक्रिया देते हुए मेनका गांधी ने कहा कि उन्होंने पीलीभीत का बहुत अच्छे से ख्याल रखा. मुझे उन पर गर्व है. मुझे पुूरी उम्मीद है कि वरुण आगे जो भी करेंगे, वह देश के लिए अच्छा होगा.
4. IREDA Share: अभी और चढ़ेगा? एनर्जी सेक्टर का शेयर बना रॉकेट, पांच दिन में लगाई 30% की छलांग!
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से धूम मचा रहे हैं. इस कंपनी के स्टॉक पिछले पांच दिन में ही करीब 30 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं.
5. राष्ट्रपति बाइडेन ने मिस्र और कतर को लिखा पत्र, कहा- इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए डालें दबाव
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी को पत्र लिखा है. उन्होंने मिस्र और कतर के नेताओं से हमास पर दबाव डालकर इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए समझौता लागू कराने का आग्रह किया है.