scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 6 अगस्त 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: बांग्लादेश में सरकार गिर चुकी है. शेख हसीना इस्तीफा देकर भारत आ गई हैं. इस बीच शेख हसीना के बेटे ने कहा है कि बांग्लादेश अगला पाकिस्तान बनने जा रहा है. वहीं, पेरिस ओलंपिक में आज जैवलिन थ्रो इवेंट में स्टार नीरज चोपड़ा और रेसलिंग में महिला पहलवान विनेश फोगाट उतरने वाली हैं.

Advertisement
X
शेख हसीना अपनी बेटी साइमा वाजेद और बेटे सजीब वाजेद के साथ. (File Photo)
शेख हसीना अपनी बेटी साइमा वाजेद और बेटे सजीब वाजेद के साथ. (File Photo)

बांग्लादेश में सरकार गिर चुकी है. शेख हसीना इस्तीफा देकर भारत आ गई हैं. इस बीच शेख हसीना के बेटे ने कहा है कि बांग्लादेश अगला पाकिस्तान बनने जा रहा है. वहीं, पेरिस ओलंपिक में आज जैवलिन थ्रो इवेंट में स्टार नीरज चोपड़ा और रेसलिंग में महिला पहलवान विनेश फोगाट उतरने वाली हैं. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. सेंसेक्स-निफ्टी में आज आएगा उछाल? जापान, दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार में तूफानी तेजी

पिछले दो कारोबारी दिनों में भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में भारी गिरावट देखने को मिली है. दो कारोबारी दिनों के दौरान निवेशकों के 20 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा की रकम साफ हो गई. इसका सबसे बड़ा कारण अमेरिका में मंदी (Recession in US) की आशंका है. इसके अलावा जापाना सरकार ने रेट में बढ़ोतरी की है, जबकि ईरान-इजरायल के बीच युद्ध की संभावना ने मार्केट में बड़ी गिरावट लाई है. हालांकि अब दुनिया के कुछ शेयर बाजारों में तेजी देखी जा रही है.

2. नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट उतरेंगे मैदान में... जानिए पेरिस ओलंपिक में आज का शेड्यूल

पेरिस ओलंप‍िक में भारत ने अब तक 3 मेडल जीत लिए हैं. यह तीनों मेडल शूटिंग में मिले हैं. मगर आज जैवलिन थ्रो इवेंट में स्टार नीरज चोपड़ा और रेसलिंग में महिला पहलवान विनेश फोगाट उतरने वाली हैं. 10वें दिन यानी आज एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, हॉकी और रेसलिंग के मुकाबले होने हैं.

Advertisement

3. 'बांग्लादेश अगला पाकिस्तान साबित होने जा रहा है', शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद का Exclusive इंटरव्यू

भीषण हिंसा और आगजनी के बाद बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना इस्तीफा देकर भारत आ चुकी हैं. इस बीच उनके बेटे सजीब वाजेद ने आज तक से Exclusive बातचीत की है. उन्होंने यह आशंका भी जाहिर की है कि बांग्लादेश अगला पाकिस्तान साबित हो सकता है.

4. आगजनी, लूटपाट, अवामी लीग के सांसदों के घर-होटलों पर हमले... तस्वीरों में देखिए बांग्लादेश की हिंसा

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में फिलहाल वही हालात हैं, जो कुछ अरसे पहले भारत के अन्य पड़ोसी मुल्कों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका में थे. बांग्लादेश भी तख्तापलट की भेंट चढ़ गया है. शेख हसीना इस्तीफा देकर देश छोड़कर भाग खड़ी हुईं. सड़क से लेकर प्रधानमंत्री आवास तक प्रदर्शनकारियों का गुस्सा देखने को मिला. सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रधानमंत्री आवास में घुसकर जमकर लूटपाट की.

5. उत्तराखंड से महाराष्ट्र तक मौसमी कहर, दिल्ली में 3 दिन तेज बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का पूरा हाल

भारत के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई राज्यों में नदियां उफान पर हैं और बाढ़ के हालात बने हुए हैं. वहीं कुछ राज्यों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. मौसम विभाग ने 6 अगस्त को महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement