scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 अप्रैल 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 7 अप्रैल 2023 की खबरें और समाचार: 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बंद सुकेश चंद्रशेखर रोहिणी जेल से भी अपना ठगी का रैकेट चला रहा था. रैकेट चलाने में सुकेश की मदद करने के मामले में रोहिणी जेल के तीन अधिकारी जांच के घेरे में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में नेचुरल गैस की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले के तहत 2014 की गाइडलाइंस में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है.

Advertisement
X
सुकेश चंद्रशेखर (फाइल फोटो)
सुकेश चंद्रशेखर (फाइल फोटो)

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बंद सुकेश चंद्रशेखर रोहिणी जेल से भी अपना ठगी का रैकेट चला रहा था. रैकेट चलाने में सुकेश की मदद करने के मामले में रोहिणी जेल के तीन अधिकारी जांच के घेरे में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में नेचुरल गैस की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले के तहत 2014 की गाइडलाइंस में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है. पढ़िए शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

iPhone, अलग बैरक... रोहिणी जेल से ठगी का रैकेट चला रहा था सुकेश, करोड़ों रुपये लेकर 3 अधिकारी ऐसे कर रहे थे मदद

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बंद सुकेश चंद्रशेखर रोहिणी जेल से भी अपना ठगी का रैकेट चला रहा था. सुकेश जेल अधिकारियों की मिलीभगत से जबरन वसूली का रैकेट चला रहा था. रैकेट चलाने में सुकेश की मदद करने के मामले में रोहिणी जेल के तीन अधिकारी जांच के घेरे में हैं. इन अधिकारियों ने हर महीने करोड़ों रुपये लेकर जबरन वसूली का रैकेट चलाने में सुकेश की मदद की. 
 

अब हर महीने तय होंगे CNG-PNG के रेट, US-रूस वाला फॉर्मूला भारत में भी लागू, जानें कितनी सस्ती होगी गैस 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में नेचुरल गैस की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले के तहत 2014 की गाइडलाइंस में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ ही सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों पर अधिकतम सीमा भी तय कर दी गई है.
 

Advertisement

क्या सरेंडर कर देगा अमृतपाल? सिख संगठनों का सरबत खालसा बुलाने से इनकार, खालिस्तान की मांग को भी किया खारिज

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह 20 दिन से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. इन सब के बीच पिछले दिनों उसने सिख समुदाय के लोगों का समर्थन जुटाने के लिए अपना एक वीडियो जारी किया था. इसमें उसने सरबत खालसा बुलाने की मांग की थी. उसकी इस मांग पर अकाल तख्त, DSGMC (दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी), दल खालसा और कई अन्य संगठनों ने अपना रुख साफ कर दिया है. उन्होंने सरबत खालसा आयोजित करने की अमृतपाल की मांग का समर्थन नहीं किया है. इतना ही नहीं अन्य राज्यों में सिख समुदाय ने खालिस्तान की मांग को भी खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि उग्रवाद ने हमें जो जख्म दिए थे, वे अब भी खुले हुए हैं.

राष्ट्रीय पार्टी बनना केजरीवाल के मेगा प्लान का है हिस्सा, ऐसे ही नहीं हो रहा बड़ा बवाल

आम आदमी पार्टी कहने को सिर्फ दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रही है, लेकिन इसकी पहुंच अब पूरे देश में है. कई राज्यों में पार्टी ने अपना विस्तार किया है, संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का रोड मैप क्लियर है- आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना है, कई राज्यों में सरकार बनानी है और एक समय बाद बड़े सियासी खेल करने हैं. अब ये सबकुछ समय के साथ होगा, लेकिन इसकी एक अहम कड़ी ये भी रहेगी कि AAP को राष्ट्रीय पार्टी बनाना होगा, उसे क्षेत्रीय दल की छवि से बाहर निकलना पड़ेगा. 
 

Advertisement

दिखने लगा राम मंदिर का स्वरूप, सामने आईं नई तस्वीरें, देखें कहां तक पहुंचा निर्माण कार्य

Advertisement
Advertisement