scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 अगस्त 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 7 अगस्त 2022 की खबरें और समाचार: ISRO का नया SSLV रॉकेट लॉन्च हो गया है. वहीं, कॉमनवेल्थ में रेसलिंग में खूब सोना बरसा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आज सुबह की ताजा खबरों की बात करें तो राकेश झुनझुनवाला की आकासा एयर आज से उड़ान भरेगी. वहीं, नीति आयोग की अहम बैठक आज होने जा रही है, लेकिन तेलंगाना के सीएम KCR ने मीटिंग का बायकॉट कर दिया है. जानिए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें -

Advertisement

1. ISRO का नया SSLV रॉकेट लॉन्च, देश को महंगी लॉन्चिंग से मिलेगी Azaadi

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 7 अगस्त 2022 को देश का नया रॉकेट लॉन्च कर दिया गया है. लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड एक से सफलतापूर्वक की गई. EOS02 एक अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट हैं. जो 10 महीने के लिए अंतरिक्ष में काम करेगा. इसका वजन 142 किलोग्राम है. इसमें मिड और लॉन्ग वेवलेंथ इंफ्रारेड कैमरा लगा है.

2. रेसलिंग में खूब बरसा सोना, हॉकी-क्रिकेट के फाइनल में भारत, जानें मेडल टैली में किस नंबर पर

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 9वें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. भारत ने शनिवार को चार गोल्ड समेत कुल 14 पदक हासिल किए. रवि दहिया, विनेश फोगाट और नवीन ने रेसलिंग में गोल्ड हासिल किया. वहीं पैरा टेबल टेनिस में भाविना पटेल ने पीला तमगा जीता

Advertisement

3. आकासा एयर आज से भरेगी उड़ान, झुनझुनवाला का बड़ा निवेश, मुंबई-अहमदाबाद के लिए पहली फ्लाइट

आज से भारतीय एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) में एक और प्राइवेट एयरलाइन अपना कदम रख रही है. निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की निवेश वाली एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air) की पहली फ्लाइट आज उड़ान भरेगी. अकासा की पहली कर्मशियल फ्लाइट मुंबई से अहमदबाद के लिए उड़ान भरने वाली है.

4. कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सचान अपनी सजा की फाइल लेकर भागे, कोर्ट ने दिया था दोषी करार

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सचान के खिलाफ अपनी सजा की फाइल लेकर कोर्ट से भागने का गंभीर आरोप लगा है. कानपुर की एक अदालत ने शनिवार को सचान को एक मामले में दोषी ठहराया था. लेकिन अदालत सजा सुनाती, उससे पहले ही मंत्री महोदय अपने वकील की मदद से दोषसिद्धि आदेश की मूल प्रति लेकर ही फरार हो गए.

5. नीति आयोग की अहम बैठक आज, KCR का बायकॉट, नीतीश कुमार भी नहीं होंगे शामिल

पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक होने जा रही है, लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने इस बैठक में शामिल होने से साफतौर पर इनकार कर दिया है. केसीआर ने अपने ना आने का कारण बताते हुए पीएम मोदी के नाम चिट्ठी भी लिखी है. केसीआर के अलावा बिहार के सीएम नीतीश भी इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement