बांग्लादेश में जारी सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह भारत में भी हो सकता है. वहीं, पेरिस ओलंपिक में भारत के झोली में 2 गोल्ड मेडल आ सकते हैं. इन पदकों की उम्मीद नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट से है. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. भारत के खाते में आएंगे 2 GOLD मेडल? नीरज चोपड़ा-विनेश फोगाट से उम्मीदें, हॉकी में आ सकता है कांस्य
ओलंपिक शुरू होने से पहले ही से हर भारतीय की जुबां पर एक ही नाम था. नीरज चोपड़ा और टोक्यो में इतिहास रचने वाले इस भाला फेंक चैम्पियन ने निराश भी नहीं किया. वहीं, कुश्ती के मैट पर विनेश फोगाट के असाधारण प्रदर्शन कर मेडल पक्का किया. दोनों ही एथलीट अपने अपने इवेंट्स में फाइनल में पहुंच गए हैं.
2. 'जो बांग्लादेश में हो रहा है, वैसा भारत में भी हो सकता है', सलमान खुर्शीद का बयान
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह भारत में भी हो सकता है. हालांकि सब कुछ सामान्य लग सकता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री खुर्शीद शिक्षाविद मुजीबुर रहमान की किताब 'शिकवा-ए-हिंद: द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिम्स' की लॉन्चिंग के मौके पर बोल रहे थे.
3. 'मोदी विरोध के बाद भी मिला मौका...', विनेश फोगाट की जीत पर कंगना का तंज भरा पोस्ट
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है. उन्होंने महिलाओं की 50 किग्राम कैटेगरी के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. इसी के साथ विनेश फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. सोशल मीडिया पर इस वक्त उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने रेसलर विनेश फोगाट की इस बड़ी जीत पर अपना रिएक्शन दिया है.
4. ट्रंप के मर्डर की ईरानी-पाकिस्तानी साजिश, सुलेमानी का बदला लेने के लिए दी थी 5000 डॉलर की सुपारी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई कद्दावर नेताओं की हत्या की साजिश का भंडाफोड़ हुआ है. कहा जा रहा है कि अमेरिका में हाई प्रोफाइल किलिंग को अंजाम देने की स्क्रिप्ट ईरान में लिखी गई थी और इसके लिए पाकिस्तान के एक शख्स को हायर किया गया था.
5. दिल्ली-NCR में बादलों का डेरा, कब होगी झमाझम बारिश? जानें क्या कहता है IMD का ताजा अपडेट
पूरी दिल्ली में मॉनसून की दस्तक के साथ 28 जून को जबरदस्त बारिश हुई, इसके बाद 29 जुलाई को जमकर बादल बरसे फिर अब तक लोग बारिश के इंतजार में हैं. हालांकि इस बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने एक बार फिर अच्छी बारिश के आसार जताए हैं.