scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 जनवरी 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राम मंदिर और राम जन्मभूमि को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण नफरत की जमीन पर हो रहा है. उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने की बढ़ती घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. यहां 6 जनवारी तक 603 घरों में दरारें आ चुकी हैं. सर्दी और शीतलहर से पूरा उत्तर भारत कांप रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके भीषण शीतलहर और ठंड की चपेट में है.

Advertisement
X
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राम मंदिर और राम जन्मभूमि को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण नफरत की जमीन पर हो रहा है. उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने की बढ़ती घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. यहां 6 जनवारी तक 603 घरों में दरारें आ चुकी हैं. सर्दी और शीतलहर से पूरा उत्तर भारत कांप रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके भीषण शीतलहर और ठंड की चपेट में है. वहीं, भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है. पढ़िए शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक की खबरों के बीच भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसने उनके फैन्स को निराश भी किया है. दरअसल, सानिया ने अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है. सानिया ने यह फैसला उनकी चोट को लेकर किया है. सानिया ने बताया है कि वह अगले महीने दुबई टेनिस चैम्पियनशिप में खेलेंगी.


 

 

Advertisement
Advertisement