आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राम मंदिर और राम जन्मभूमि को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण नफरत की जमीन पर हो रहा है. उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने की बढ़ती घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. यहां 6 जनवारी तक 603 घरों में दरारें आ चुकी हैं. सर्दी और शीतलहर से पूरा उत्तर भारत कांप रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके भीषण शीतलहर और ठंड की चपेट में है. वहीं, भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है. पढ़िए शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
'नफरत की जमीन पर राम मंदिर का निर्माण...', RJD नेता जगदानंद के बयान पर बवाल, BJP ने साधा निशाना
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राम मंदिर और राम जन्मभूमि को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण नफरत की जमीन पर हो रहा है. साथ ही कहा कि हम 'हे राम' में विश्वास करते हैं. 'जय श्रीराम' में नहीं. हमारे हृदय में राम हैं. पत्थर के आलीशान मंदिरों में नहीं. जगदानंद सिंह ने कहा कि श्री राम ना तो अयोध्या में हैं, और ना ही लंका में. बल्कि श्री राम तो आज भी शबरी की कुटिया में मौजूद हैं. इस बयान के बाद बीजेपी ने जगदानंद सिंह पर निशाना साधा है.
जोशीमठ में अब तक 603 घरों में आई दरारें, 44 परिवार शिफ्ट किए गए, आज सीएम धामी करेंगे सर्वे
उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने की बढ़ती घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. यहां 6 जनवारी तक 603 घरों में दरारें आ चुकी हैं. इनमें 100 से ज्यादा घर ऐसे हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं. इनमें 44 परिवारों को फिलहाल सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक जोशीमठ के कम से कम 9 वार्डों में दरारें और भूमि धंसने की घटनाओं देखने को मिली हैं. जोशीमठ के गांधीनगर और रविग्राम वार्डों में सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी शनिवार दोपहर करीब 1 बजे जोशीमठ का सर्वे करेंगे और प्रभावितों से मिलेंगे. जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के ठहरने के लिए 1271 लोगों की क्षमता वाले 229 कमरों की पहचान की है.
'राहुल गांधी को भी देंगे राम मंदिर में दर्शन का निमंत्रण', देवेंद्र फडणवीस का वार
गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोला था. अमित शाह ने ये भी कहा था कि राहुल गांधी नोट कर लें, एक जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन होगा. अमित शाह के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक और वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी को अयोध्या आकर राम मंदिर में दर्शन करने का निमंत्रण दिया है.
Delhi Weather: पहाड़ों से ठंडा दिल्ली का मौसम, मसूरी और नैनीताल से भी नीचे पहुंचा पारा
सर्दी और शीतलहर से पूरा उत्तर भारत कांप रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके भीषण शीतलहर और ठंड की चपेट में है. दिल्ली का औसतन न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है. लगातार जारी ठंडी हवाओं के चलते गलन बढ़ गई है. यूं तो दिल्ली की सर्दी सदियों से मशहूर है, लेकिन इस बार गिरते पारे ने हद पार कर दी है.
Sania Mirza Retire: सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, इस टूर्नामेंट में आखिरी बार खेलती दिखेंगी
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक की खबरों के बीच भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसने उनके फैन्स को निराश भी किया है. दरअसल, सानिया ने अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है. सानिया ने यह फैसला उनकी चोट को लेकर किया है. सानिया ने बताया है कि वह अगले महीने दुबई टेनिस चैम्पियनशिप में खेलेंगी.