scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 जनवरी 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

मालदीव सरकार ने PM मोदी और भारत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मंत्री मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान को सस्पेंड कर दिया है. बेंगलुरु में मेट्रो में सफर कर रही एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. 23 साल की लड़की ने आरोप लगाया है कि वो जिस मेट्रो में सफर कर रही थी, उसमें काफी भीड़ थी.

Advertisement
X
PM मोदी पर टिप्पणी करने वाली मालदीव की मंत्री सस्पेंड
PM मोदी पर टिप्पणी करने वाली मालदीव की मंत्री सस्पेंड

मालदीव सरकार ने PM मोदी और भारत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मंत्री मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान को सस्पेंड कर दिया है. बेंगलुरु में मेट्रो में सफर कर रही एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. 23 साल की लड़की ने आरोप लगाया है कि वो जिस मेट्रो में सफर कर रही थी, उसमें काफी भीड़ थी. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस आज से तीन दिन तक दिल्ली में सहयोगी दलों के साथ मंथन करेगी. इस दौरान लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर बात होगी. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस आज से तीन दिन तक दिल्ली में सहयोगी दलों के साथ मंथन करेगी. इस दौरान लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर बात होगी. बात तो शुरु हो रही है लेकिन आगे की राह आसान नहीं है. इंडिया ब्लॉक की चार बैठकें हो चुकी हैं.

Advertisement

PM मोदी पर टिप्पणी करने वाली मालदीव की मंत्री सस्पेंड, मरियम शिउना समेत तीन पर गिरी गाज

मालदीव सरकार ने PM मोदी और भारत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मंत्री मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान को सस्पेंड कर दिया है. मालदीव सरकार के प्रवक्ता, मंत्री इब्राहिम खलील ने आजतक से कहा कि विवादित टिप्पणियों के लिए ज़िम्मेदार दोनों मंत्री और एक सांसद को उनके पद से तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

सीट शेयरिंग पर कांग्रेस और AAP की बैठक कल, सलमान खुर्शीद ने कही ये बात

विपक्षी पार्टियों ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन तैयार किया है, लेकिन अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर आपसी राय नहीं बन पाई है. इसी बीच कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि सोमवार को दोपहर 12 बजे आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस की सीटों के बंटवारे पर बात होगी.

Advertisement

मेट्रो में सफर कर रही लड़की के साथ छेड़छाड़, आरोपी बोला- भीड़ बहुत थी

बेंगलुरु में मेट्रो में सफर कर रही एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. 23 साल की लड़की ने आरोप लगाया है कि वो जिस मेट्रो में सफर कर रही थी, उसमें काफी भीड़ थी. इस दौरान एक शख्स ने उसे गलत तरीके से टच किया. ये घटना मैजेस्टिक मेट्रो स्टेशन की है.

UP में कांग्रेस ने की 40 की डिमांड, सपा 15 पर तैयार, बंगाल में 10 की मांग... 'INDIA' में सीटों का सिर फुटव्वल कैसे सुलझेगा?

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस आज से तीन दिन तक दिल्ली में सहयोगी दलों के साथ मंथन करेगी. इस दौरान लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर बात होगी. बात तो शुरु हो रही है लेकिन आगे की राह आसान नहीं है. इंडिया ब्लॉक की चार बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन कई सवाल ऐसे हैं जिनका अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. बार बार ऐसे बयान सामने आ रहे हैं जो बता रहे हैं कि खींचतान चल रही है.हर रोज मामला पेचीदा होता दिख रहा है.

Bangladesh Election: हिंसा के बीच बांग्लादेश में मतदान खत्म, वोटों की गिनती जारी

बांग्लादेश चुनाव में रविवार को मतदान हुए जो कि शाम को समाप्त हो गए. इसके तुरंत बाद यहां काउंटिंग शुरू हो गई है. इसे खत्म होने तक जारी रखना है. काउंटिंग सोमवार तक चल सकती है. अंतिम नतीजे सोमवार को घोषित होने की संभावना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement