उत्तर प्रदेश में बाढ़ को लेकर सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं. यूपी के श्रावस्ती में कई जगहों पर नदियों के जलस्तर बढ़ने से खेत में काम कर रहीं 12 महिलाओं और उनके बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. पुरी धाम में आज जगन्नाथ रथ यात्रा निकल रही है जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दो आंतकवादियों के खिलाफ सेना के ऑपरेशन अब पूरे हो चुके हैं. वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. गाजा के अल नुसीरत में इजरायली सेना ने एक स्कूल को निशाना बनाते हुए जबरदस्त हवाई हमला किया है. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
नेपाल से उत्तराखंड तक भारी बारिश बनी आफत, बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, यूपी में अलर्ट
मानसून की बारिश पहाड़ों पर कहर बरपा रही है, यूपी-बिहार में सैलाब का संकट गहराने लगा है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से गंगा किनारे के जिलों में खेत-घर डूबने लगे हैं. बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फनगर से बाढ़ की तस्वीरें आ रही हैं. बिहार के बगहा और नौगछिया में नदी किनारों को डुबा रही है. उत्तराखंड से नेपाल तक हाल बेहाल है. यूपी में बाढ़ को लेकर सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं.
ओडिशा के पुरी धाम में जगन्नाथ रथ यात्रा निकल रही है. जगन्नाथजी अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार हो चुके हैं. मंदिर से निकल कर तीन रथों में सवार हो चुके हैं और अब यात्रा भगवान की मौसी गुंडिचा देवी के भवन पहुंचेगी. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को देखने के लिए पुरी में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है.
जम्मू और कश्मीर: कुलगाम में सेना के दोनों ऑपरेशन हुए पूरे, छह आतंकी ढेर, दो जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आंतकवादियों के खिलाफ सेना के ऑपरेशन अब पूरे हो चुके हैं. 24 घंटे से अधिक चले ये ऑपरेशन छह आतंकियों की मौत के साथ पूरे हुए. सेना ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में दोनों अभियानों में 6 आतंकवादियों को मार गिराया.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर FIR, महिला आयोग की अध्यक्ष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का आरोप
बीते साल कैश फॉर क्वैरी कांड के आरोप झेल रहीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा अब फिर से नए मामले में फंस गई हैं. सांसद के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर यूनिट ने FIR दर्ज की है. उनके खिलाफ BNS की धारा 79 के तहत FIR दर्ज हुई है.
गाजा के अल नुसीरत में इजरायली सेना ने एक स्कूल को निशाना बनाते हुए जबरदस्त हवाई हमला किया है. इस हमले में करीब 16 लोगों की मौत हो गई है. 50 से ज़्यादा लोग घायल हैं. इजरायल की दलील है कि उन्होंने आतंकवादियों को निशाना बनाया है. जबकि उस स्कूल में ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे शरण लिए हुए थे. स्कूल पूरी तरह मलबे में तब्दील हो चुका है. वहां मौजूद गाड़ियों के पखच्चे उड़ चुके हैं.