इजराइल के तेल अवीव और वेस्ट बैंक वाले हिस्से में आतंकी हमले किए गए हैं. इन हमलों में कुल तीन लोगों की मौत हो गई है. पीएम मोदी दो अलग-अलग राज्यों को आज यानी 08 अप्रैल को वंदे भारत का तोहफा देने जा रहे हैं. पढ़िए शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
इजराइल की राजधानी तेल अवीव में आतंकी हमला, 3 लोगों की मौत
इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. एक के बाद एक अटैक हो रहे हैं. इजराइल के तेल अवीव और वेस्ट बैंक वाले हिस्से में फिलिस्तीन ने हमले किए है. इन हमलों में कुल तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक तेल अवीव में भीड़भाड़ वाले इलाके में एक कार घुस गई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं वेस्ट बैंक में एक कार पर फायरिंग हुई, इसमें दो इजराइली बहनों की मौत हो गई.
कंगाल होने की दहलीज पर पाकिस्तान, अब वर्ल्ड बैंक ने दिया जोरदार झटका
पाकिस्तान इस वक्त गंभीर आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crisis) से जूझ रहा है. हर रोज हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. महंगाई तमाम रिकॉर्ड तोड़कर 48 साल के सबसे हाई लेवल पर पहुंच चुकी है, जिसकी वजह से जनता का जीना मुहाल हो रहा है. कम हो रहे विदेशी मुद्रा भंडार के चलते पाकिस्तान जरूरत की तमाम चीजें आयात करने में सक्षम नहीं है. इस वजह से लोगों को आटा-चावल जैसी रोजमर्रा की वस्तुएं नहीं मिल पा रही हैं. अगर मिल भी रही हैं, तो उन्हें सामान्य से कई गुना अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है. इस बीच वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को झटका दिया है.
तीन महिलाएं, 1KM तक दंडवत, फिर ज्वाइन की TMC... Video से बढ़ा बंगाल का सियासी तापमान
पश्चिम बंगाल में तीन महिलाओं का दंडवत करते हुए वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि तीन आदिवासी महिलाओं ने सड़क पर दंडवत किया इसके बाद उन्होंने टीएमसी ज्वाइन कर ली. इस मामले को लेकर विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि महिलाओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. इसके बाद वे टीएमसी में गईं. बीजेपी में जाने को लेकर ही टीएमसी ने सजा के तौर पर महिलाओं को सरेआम दंडवत करने को कहा.
आज एक साथ दो वंदे भारत की सौगात देंगे पीएम मोदी, इन राज्यों के यात्रियों को मिलेगा लाभ
भारतीय रेलवे लगातार वंदे भारत के नेटवर्क को बढ़ाने का काम कर रहा है. एक के बाद एक देश में अलग-अलग रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो रही है. अब एक साथ देश को दो वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा मिलने जा रहा है. पीएम मोदी दो अलग-अलग राज्यों को आज यानी 08 अप्रैल को वंदे भारत का तोहफा देने जा रहे हैं. पीएम मोदी 8 और 9 अप्रैल को तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. इसी दौरान दो नई वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे.
5000 जवानों का पहरा, 150 बस स्टैंड और 300 डेरों में तलाशी, अमृतपाल की गिरफ्तारी का यह है प्लान
तलवंडी साबो में तख्त श्री दमदमा साहिब में शुक्रवार को विशेष बैठक बुलाई गई थी. चर्चा थी कि 21 दिन से फरार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह सरेंडर कर देगा लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. इसकी सबसे बड़ी वजह पुलिस की सख्त पहरेदारी हो सकती है. पुलिस तलवंडी साबो के बाहर फ्लैग मार्च करती रही. दरअसल पुलिस चाहती है कि अमृतपाल को सरेंडर करने से पहले ही अरेस्ट कर लिया जाए.