आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 8 अप्रैल 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर हिंसा मामले में बयान दिया है. EC दफ्तर के बाहर टीएमसी का धरना, जांच एजेंसियों के प्रमुखों को बदलने की मांग, हिरासत में लिए गए सांसद. कांग्रेस ने पार्टी के घोषणापत्र की तुलना मुस्लिम लीग से करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है. सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड एग्जाम को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गठबंधन फाइनल, 3-3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस.
'संवेदनशील मुद्दे पर हमारी सामूहिक जिम्मेदारी...', चुनाव के बीच मणिपुर हिंसा पर बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर हिंसा मामले में बयान दिया है. पीएम ने कहा, केंद्र सरकार के समय पर हस्तक्षेप करने और मणिपुर सरकार के प्रयासों के कारण राज्य की स्थिति में जबरदस्त सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि हमने वहां संघर्ष को खत्म करने के लिए अपने संसाधन और पूरी प्रशासनिक मशीनरी लगा दिया है. पीएम मोदी ने यह भी बताया कि मणिपुर में जब संघर्ष अपने चरम पर था, तब गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर पहुंचे और विवाद को सुलझाने में मदद के लिए अलग-अलग स्टेक होल्डर्स के साथ 15 से ज्यादा बैठकें कीं.
तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने सोमवार को दिल्ली में चुनाव आयोग दफ्तर के बाहर 24 घंटे के विरोध प्रदर्शन और धरने का ऐलान किया. टीएमसी सांसदों ने केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया और सीबीआई, एनआईए, ईडी और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों के वर्तमान प्रमुखों को हटाने की मांग की. चुनाव आयोग की फुल बेंच से मुलाकात करने वाले 10 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन, डोला सेन, साकेत गोखले और सागरिका घोष समेत अन्य शामिल हैं. पुलिस ने धरने पर बैठे सांसदों को हटाने का प्रयास किया और सभी को हिरासत में ले लिया.
'घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप', PM मोदी के बयान के खिलाफ कांग्रेस ने EC में दी शिकायत
कांग्रेस ने पार्टी के घोषणापत्र की तुलना मुस्लिम लीग से करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है. पीएम मोदी ने 6 अप्रैल को राजस्थान के अजमेर में एक रैली को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की थी. उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को 'झूठ का पुलिंदा' बताया और कहा कि इसके हर पन्ने से 'भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की बू आ रही है'. पीएम मोदी ने कहा, 'मुस्लिम लीग की छाप वाले इस घोषणापत्र में जो कुछ बचा था उस पर वामपंथी हावी हो गए हैं. आज कांग्रेस के पास न तो सिद्धांत हैं और न ही नीतियां. ऐसे लगता है कि जैसे कांग्रेस ने सब कुछ ठेके पर दे दिया है और पूरी पार्टी को आउटसोर्स कर दिया है.'
सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड एग्जाम को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 5वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा कराने के हित में फैसला सुनाया था. इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा और फैसला सुनाया गया कि इन कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा का आयोजन छात्रों के फ्यूचर के साथ खिलवाड़ करना होगा. इससे छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों पर भी प्रेशर पड़ेगा. न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और न्यायमूर्ति पंकज मिथल की पीठ ने यह भी आदेश दिया कि किसी भी स्कूल द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को फिलहाल आउट नहीं किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गठबंधन फाइनल, 3-3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा हाई है. एक तरफ बीजेपी 400 प्लस का दावा कर रही है तो दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां नरेंद्र मोदी के विजय रथ रोकने के लिए गठबंधन करने में जुटी हैं. इस कड़ी में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 6 लोकसभा सीटों पर भी INDIA गठबंधन के तहत कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर चुनाव लड़ने जा रही हैं. इसको लेकर सीट शेयरिंग पर भी बातचीत फाइल हो चुकी है और इसकी घोषणा सोमवार को कर दी गई.