BJP की दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी हुई है. इस चुनाव में AAP के कई नेताओं को करारी शिकस्त मिली है. साथ ही उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान 60 हजार से अधिक वोटों से विजयी हुए हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा दिल्ली में BJP 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही है. यह जीत ऐतिहासिक है क्योंकि 21वीं सदी में पहली बार बीजेपी ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार बनाने का रास्ता साफ किया है और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत इस महीने की 19 तारीख से हो रही है. चैम्पियंस ट्रॉफी इस बार 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में होना है. पढ़ें शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी हुई है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के कई नेताओं को करारी शिकस्त मिली है. AAP को सबसे बड़ा झटका अरविंद केजरीवाल की हार से मिला है.
2.अयोध्या की हार का बदला पूरा! कौन हैं चंद्रभानु पासवान, जिन्होंने मिल्कीपुर में लहराया BJP का परचम?
उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान 60 हजार से अधिक वोटों से विजयी हुए हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद शुरू से पीछे ही रहे. इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी हार स्वीकार कर ली.
3.'जनता का फैसला स्वीकार, BJP को बधाई...' दिल्ली में चुनावी हार पर अरविंद केजरीवाल का पहला रिएक्शन
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमें जनता का फैसला स्वीकार है.
4. दिल्ली BJP के वो चेहरे जिनकी बदौलत 21वीं सदी में पहली बार भाजपा ने फतह किया राजधानी का किला
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही है. यह जीत ऐतिहासिक है क्योंकि 21वीं सदी में पहली बार बीजेपी ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार बनाने का रास्ता साफ किया है.
5. Champions Trophy: भारत को हराने के सपने देख रहा पाकिस्तान! पीएम शहबाज शरीफ का स्टेटमेंट वायरल
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत इस महीने की 19 तारीख से हो रही है. चैम्पियंस ट्रॉफी इस बार 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में होना है. इसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (लाहौर, रावलपिंडी, कराची) और दुबई में खेले जाएंगे.