scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 8 मार्च 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

भारत सरकार ने करीब दो साल बाद नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की इजाजत दे दी है. वहीं, यूपी में मतगणना से पहले अखिलेश यादव ने इसे लोकतंत्र की अंतिम लड़ाई बताते हुए कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने को कहा है.

Advertisement
X
यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहर उड़ाया गया पुल
यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहर उड़ाया गया पुल

भारत सरकार ने करीब दो साल बाद नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की इजाजत दे दी है. वहीं, यूपी में मतगणना से पहले अखिलेश यादव ने इसे लोकतंत्र की अंतिम लड़ाई बताते हुए कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने को कहा है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम धमाके में तीन की मौत हो गई है. रूस ने यूक्रेन पर जैविक हथियारों पर रिसर्च करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

1- दो साल के बाद विदेशी उड़ानों को हरी झंडी, 27 मार्च से शुरू होंगी International फ्लाइट्स

कोरोना संकट की वजह से पिछले दो वर्षों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर रोक लगी है. लेकिन अब एक बार 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटें शुरू होने जा रही हैं. सभी पहलुओं की समीक्षा के बाद सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा (International Commercial Passenger Services) बहाल करने का फैसला लिया है.  

2- अखिलेश यादव ने EVM पर उठाए सवाल, कहा- जहां हार रही बीजेपी, वहां डीएम को काउंटिंग स्लो करने के दिए गए निर्देश

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने और वोट बचाने के लिए निगरानी करने की अपील की है. उन्होंने यूपी चुनाव को लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई बताते हुए कहा कि ये सरकार अब वोट की चोरी पर उतर आई है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव डीएम को फोन कर रहे हैं कि जहां बीजेपी हार रही है वहां काउंटिंग स्लो करें.

Advertisement

3- फिर दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में विस्फोट, 3 की मौत 29 घायल

पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के सिबी जिले में मंगलवार को एक विस्फोट हो गया. इस हादसे में कम से कम तीन शख्स की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए हैं. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सिबी के जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने पुष्टि की है कि सिबी जिले के ठंडी सड़क के पास विस्फोट के बाद तीन शवों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

4- जंग के बीच रूस का बड़ा दावा, Ukraine कर रहा है जैविक हथियारों पर रिसर्च

रूस और यूक्रेन युद्ध का आज 13वां दिन है. दो बार की बैठक बेनतीजा रहने के बाद सोमवार को दोनों देशों के बीच फिर से तीसरे दौर की बातचीत हुई, लेकिन नतीजा फिर सिफर रहा. हालांकि, इस बैठक में शहरों में फंसे नागरिकों के लिए मानवीय गलियारा बनाने पर कुछ सकारात्मक चर्चा जरूर हुई है. बता दें कि आज फिर से ह्यूमन कॉरिडोर खोला जाएगा. उधर, संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने बताया कि रूस के हमले के बाद से अब तक 17 लाख से ज्यादा यूक्रेनी देश छोड़ कर मध्य यूरोप पहुंचे हैं.

5- यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, 24 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए यूपी बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. जारी यूपी बोर्ड टाइम टेबल के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च, 2022 से शुरू होंगी और 20 अप्रैल, 2022 तक जारी रहेंगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement