दिल्ली सरकार आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बड़ी सौगात देने की तैयारी में है. महिलाओं को 2,500 रुपये की आर्थिक मदद देने की योजना आज 8 मार्च से शुरू हो सकती है. इस योजना से जुड़ा मसौदा कैबिनेट की मंजूरी के लिए तैयार हो गया है. वहीं, इंडिया डुटे कॉन्क्लेव के दूसरे दिन (8 मार्च) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, इंडियन क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश समेत कई हस्तियां शिरकत करेंगी. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
दिल्ली सरकार आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बड़ी सौगात देने की तैयारी में है. महिलाओं को 2,500 रुपये की आर्थिक मदद देने की योजना आज 8 मार्च से शुरू हो सकती है. इस योजना से जुड़ा मसौदा कैबिनेट की मंजूरी के लिए तैयार हो गया है.
कॉन्क्लेव के दूसरे दिन (8 मार्च) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, इंडियन क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश समेत कई हस्तियां शिरकत करेंगी.
3- प्रसव कराने पर मुकदमा, डॉक्टरी पढ़ने पर मृत्युदंड! कहानी लेबर रूम की पहली दाई अग्नोडाइस की...
इस स्त्री ने जो किया वो मेडिकल हिस्ट्री का टर्निंग प्वाइंट बन गया. पारंपारिक यूनानी पुरुषों के परिधान पहने इस महिला ने अपने कपड़े (Anasyrma) उठाए और पीड़ा से कराह रही महिला को अपना शरीर दिखाया और आश्वस्त कराया कि वो पुरुष नहीं बल्कि स्त्री है. बिस्तर पर कराह रही महिला अब सन्न थी.
रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क को संघीय नौकरशाही में बड़े पैमाने पर कटौती करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. बैठक के दौरान मस्क ने रूबियो पर आरोप लगाया कि उन्होंने अब तक 'किसी को नहीं हटाया' है और स्टाफ में भारी कटौती के उनके प्रयासों का विरोध कर रहे हैं. इस पर रूबियो ने जवाब देते हुए कहा कि 1500 स्टेट डिपार्टमेंट कर्मचारियों ने अर्ली रिटायरमेंट पैकेज के तहत इस्तीफा दिया है.
5- 'जुमा तो हर हफ्ते आता, होली साल में एक बार आती...', बोले MP सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
BJP नेता और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, मुसलमान भाइयों को बड़ा दिल रखना चाहिए. जुमा तो हर हफ्ते आता है. होली तो साल में एक बार आती है. इसलिए मुस्लिम भाई हमारे साथ होली का मजा लें. होली खेलना इस्लाम के खिलाफ नहीं है.