scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 8 मार्च 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 08 मार्च, 2025 की खबरें और समाचार: दिल्ली सरकार आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बड़ी सौगात देने की तैयारी में है. महिलाओं को 2,500 रुपये की आर्थिक मदद देने की योजना आज 8 मार्च से शुरू हो सकती है. इस योजना से जुड़ा मसौदा कैबिनेट की मंजूरी के लिए तैयार हो गया है.

Advertisement
X
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

दिल्ली सरकार आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बड़ी सौगात देने की तैयारी में है. महिलाओं को 2,500 रुपये की आर्थिक मदद देने की योजना आज 8 मार्च से शुरू हो सकती है. इस योजना से जुड़ा मसौदा कैबिनेट की मंजूरी के लिए तैयार हो गया है. वहीं, इंडिया डुटे कॉन्क्लेव के दूसरे दिन (8 मार्च) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, इंडियन क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश समेत कई हस्तियां शिरकत करेंगी. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1- दिल्ली की सरकार तैयार! महिलाओं के खाते में 2500 रुपये... आज मिल सकती है महिला सम्मान निधि की सौगात

दिल्ली सरकार आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बड़ी सौगात देने की तैयारी में है. महिलाओं को 2,500 रुपये की आर्थिक मदद देने की योजना आज 8 मार्च से शुरू हो सकती है. इस योजना से जुड़ा मसौदा कैबिनेट की मंजूरी के लिए तैयार हो गया है. 

2- India Today Conclave 2025 का आज दूसरा दिन, जुटेंगे CM योगी, सोनाक्षी सिन्हा और सूर्यकुमार यादव समेत ये दिग्गज

कॉन्क्लेव के दूसरे दिन (8 मार्च) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, इंडियन क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश समेत कई हस्तियां शिरकत करेंगी.

3- प्रसव कराने पर मुकदमा, डॉक्टरी पढ़ने पर मृत्युदंड! कहानी लेबर रूम की पहली दाई अग्नोडाइस की...

Advertisement

इस स्त्री ने जो किया वो मेडिकल हिस्ट्री का टर्निंग प्वाइंट बन गया. पारंपारिक यूनानी पुरुषों के परिधान पहने इस महिला ने अपने कपड़े (Anasyrma) उठाए और पीड़ा से कराह रही महिला को अपना शरीर दिखाया और आश्वस्त कराया कि वो पुरुष नहीं बल्कि स्त्री है. बिस्तर पर कराह रही महिला अब सन्न थी.

4- अमेरिका में छंटनी को लेकर मीटिंग में भिड़ गए एलॉन मस्क और विदेश मंत्री रूबियो, देखते रह गए प्रेसिडेंट ट्रंप

रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क को संघीय नौकरशाही में बड़े पैमाने पर कटौती करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. बैठक के दौरान मस्क ने रूबियो पर आरोप लगाया कि उन्होंने अब तक 'किसी को नहीं हटाया' है और स्टाफ में भारी कटौती के उनके प्रयासों का विरोध कर रहे हैं. इस पर रूबियो ने जवाब देते हुए कहा कि 1500 स्टेट डिपार्टमेंट कर्मचारियों ने अर्ली रिटायरमेंट पैकेज के तहत इस्तीफा दिया है.

5- 'जुमा तो हर हफ्ते आता, होली साल में एक बार आती...', बोले MP सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

BJP नेता और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, मुसलमान भाइयों को बड़ा दिल रखना चाहिए. जुमा तो हर हफ्ते आता है. होली तो साल में एक बार आती है. इसलिए मुस्लिम भाई हमारे साथ होली का मजा लें. होली खेलना इस्लाम के खिलाफ नहीं है.

 
Live TV

Advertisement
Advertisement