scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 8 मार्च 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के संन्यास पर एक बड़ा बयान दिया है. मणिपुर में करीब 2 साल बाद शनिवार को कुकी और मैतेई बहुल इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फ्री ट्रैफिक मूवमेंट शुरू हुई. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार पर हमला बोला.

Advertisement
X
Rohit Sharma and Shubhman Gill
Rohit Sharma and Shubhman Gill

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार (9 मार्च) को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इससे पहले भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के संन्यास पर एक बड़ा बयान दिया है. मणिपुर में करीब 2 साल बाद शनिवार को कुकी और मैतेई बहुल इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फ्री ट्रैफिक मूवमेंट शुरू हुई. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च को दिल्ली की हर महिला के बैंक खाते में सम्मान निधि योजना के तहत 2500 रुपये जमा करने का वादा किया था. इसे "मोदी की गारंटी" कहा गया लेकिन ये जुमला निकला. पढ़िए आज शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद संन्यास लेंगे रोहित शर्मा? उपकप्तान शुभमन गिल ने कह दी ये बात

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार (9 मार्च) को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इससे पहले भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के संन्यास पर एक बड़ा बयान दिया है.दरअसल गिल ने मैच से ठीक एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्हें सवाल किया गया कि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद संन्यास ले लेंगे, क्या इसको लेकर ड्रेसिंग रूम या टीम मेम्बर्स में कोई चर्चा हुई है? इस पर गिल ने स्पष्टिकरण दिया है.

2. मणिपुर में सड़कों पर गाड़ियां तो चलीं... लेकिन लोग रहे गायब, कई जगहों पर कुकी समुदाय ने रास्ते किए ब्लॉक

Advertisement

मणिपुर में करीब 2 साल बाद शनिवार को कुकी और मैतेई बहुल इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फ्री ट्रैफिक मूवमेंट शुरू हुई. हालांकि, इंफाल, चुराचांदपुर, कांगपोकपी, विष्णुपुर और सेनापति को जोड़ने वाली सड़कों पर फ्री ट्रैफिक मूवमेंट के तहत कमर्शियल वाहनों, राज्य परिवहन निगम की बसों और गैस और तेल के टैंकरों की आवाजाही शुरू की गई. आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता, आतिशी ने इस घोषणा को मात्र एक "झुनझुना" करार दिया. उनका दावा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने यह साबित किया है कि यह मोदी जी की गारंटी नहीं बल्कि एक ‘जुमला’ था. 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये नहीं मिले और न ही कोई अन्य योजना लागू हुई.

3. 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया, ₹2500 की जगह महिलाओं को मिली कमेटी', सम्मान निधि पर आतिशी ने उठाए सवाल

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च को दिल्ली की हर महिला के बैंक खाते में सम्मान निधि योजना के तहत 2500 रुपये जमा करने का वादा किया था. उन्होंने महिलाओं से अपने बैंक खातों में मोबाइल नंबर अपडेट करने की सलाह भी दी थी, ताकि उन्हें इस पैसे मिलने के मैसेज मिल सकें. आतिशी ने कहा कि इसे "मोदी की गारंटी" कहा गया लेकिन ये जुमला निकला. आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता, आतिशी ने इस घोषणा को मात्र एक "झुनझुना" करार दिया. उनका दावा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने यह साबित किया है कि यह मोदी जी की गारंटी नहीं बल्कि एक ‘जुमला’ था. 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये नहीं मिले और न ही कोई अन्य योजना लागू हुई.

Advertisement

4. दिल्ली का एड्रेस, सालाना 3 लाख से कम आय... हर महीने ₹2500 के लिए ये डाक्यूमेंट्स जरूरी

दिल्‍ली में आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए सरकार महिलाओं को 2500 रुपये मंथली की मदद देने जा रही है. कैबिनेट की ओर से महिला समृद्धि योजना (Mahila Samriddhi Scheme) की मंजूरी मिल चुकी है. इस योजना के तहत यह अमाउंट दिल्‍ली की महिलाओं के अकाउंट में भेजा जाएगा. इस योजना के तहत दिल्‍ली के 15 से 20 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा. दिल्‍ली सरकार 3 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम घरेलू आय वाली महिलाओं को इसका लाभ देगी, जो टैक्‍स नहीं चुकाती हैं. ताकि ये महिलाएं आर्थिक तौर पर आत्‍मनिर्भर बन सके. भाजपा ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणपत्र में वादा किया था कि राजधानी की गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. रजिस्‍ट्रेशन के डेट का अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. उम्‍मीद है कि जल्‍द ही इसके डेट का ऐलान हो सकता है.

5. कर्नाटक में इजरायली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ गैंगरेप, 3 दोस्तों को नहर में फेंका, एक का शव बरामद

कर्नाटक के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हम्पी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कुछ अज्ञात लोगों ने एक विदेशी पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया और उनके साथ मौजूद तीन पुरुषों के साथ मारपीट कर उन्हें पानी में फेंक दिया. इनमें से एक युवक का शव शनिवार सुबह बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार रात 11:00 से 11:30 बजे के बीच सनापुर झील के पास हुई. आरोपियों ने 27 वर्षीय इजरायली महिला पर्यटक और 29 वर्षीय होमस्टे संचालिका के साथ दुष्कर्म किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement