रविवार सुबह पीएम मोदी प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा करने पहुंचे. इसके अलावा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सुरक्षा की पोल खुल गई है. एक अफगान शख्स उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों को चकमा देकर पीएम के सरकारी आवास में घुस गया.
चुनावी राज्य कर्नाटक में मिल्क ब्रैंड अमूल vs नंदिनी की राजनीति शुरू हो गई है. प्रदेश में अमूल के एंट्री करते ही कांग्रेस ने उसका विरोध शुरू कर दिया है. उसका कहना है कि नंदिनी ब्रैंड को खत्म करने के लिए बीजेपी ने यह साजिश रची है. हालांकि बीजेपी का कहना है कि अमूल से नंदिनी को कोई खतरा नहीं है. सरकार नंदिनी को देश का नंबर-1 ब्रैंड बनाएगी.
Karnataka: न्यू लुक में जंगल सफारी पर पहुंचे PM मोदी, प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल का जश्न
ब्लैक हैट, खाकी रंग का पेंट, प्रिंटेड टीशर्ट और काले रंग के जूते. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ इस अंदाज में ही नजर आए. कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के दौरे पर रवाना होने से पहले उन्होंने अपनी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की.
PAK पीएम के घर में घुस आया अफगान शख्स, सुरक्षा में तैनात जवानों को भनक तक नहीं लगी
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सुरक्षा की पोल खुल गई. एक अफगान शख्स उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों को चकमा देकर पीएम के सरकारी आवास में घुस गया. काफी देर बाद जब सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ी तो उसे धर दबोचा. फिलहाल आतंकवाद रोधी विभाग संदिग्ध से पूछताछ कर रहा है.
क्या NDA में शामिल होंगे शरद पवार? रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे एकनाथ शिंदे ने दिया यह जवाब
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे आज अयोध्या में राम लला के दर्शन करेंगे. इससे पहले वह लखनऊ में रुके. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बाला साहेब ठाकरे, हिन्दुत्व की बात की. इसके अलावा उन्होंने उद्धव ठाकरे पर बाला साहेब के विचारों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया. इसके अलावा उन्होंने वीर सावरकर के खिलाफ बयान देने पर कांग्रेस को भी घेरा.
Weather Today: उत्तर भारत में गर्मी का सितम, एमपी-महाराष्ट्र में बारिश की संभावना, जानें आज का मौसम
मौसम विभाग मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में तेज़ हवाओं एवं गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों के अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जा सकती है.