26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को आज किसी भी वक्त भारत प्रत्यर्पित कर सकता है. राणा के प्रत्यर्पण के लिए भारत की कई एजेंसियों की टीम इस समय अमेरिका में हैं. वहीं, कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के दांदेली नगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर से भारी मात्रा में ₹500 के नोट बरामद हुए. शुरुआत में ये नोट नकली करंसी लग रहे थे, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
इससे पहले अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा की वो अर्जी खारिज कर दी है, जिसमें उसने अपने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की थी. 26/11 मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पण किए जाने से बचने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
उत्तर कन्नड़ जिले के दांदेली नगर में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक घर से ₹500 के नोटों का ढेर बरामद हुआ. शुरूआती जांच में नकली नोट लग रहे थे, लेकिन बाद में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि ये नोट न तो नकली हैं, न असली हैं, बल्कि फिल्म शूटिंग में इस्तेमाल होने वाले प्रॉप्स हैं. हालांकि पुलिस जांच कर रही है कि ये कहां से आए.
3- बस कुछ देर का इंतजार... फिर बड़ा फैसला, पता चलेगा घटेगी लोन की EMI या बढ़ेगा बोझ
रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक के नतीजे आज आने वाले हैं और रेपो रेट को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. बैंक ऑफ अमेरिका (बोफा) ग्लोबल रिसर्च का अनुमान है कि इस बार भी केंद्रीय बैंक राहत दे सकता है.
वैसे तो पूरे उत्तर भारत में गर्मी डराने में लगी है, दिल्ली-एनसीआर वालों की हालत भी खराब है. इस सीजन में ये पहली बार है जब दिल्ली में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा. दिल्ली में हफ्ते के पहले चार दिन तापमान 40 डिग्री या उसके पार जाने की संभावना है यानी आज (बुधवार) और कल (गुरुवार) भी तापमान 40 के पार रहेगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम फार्मास्युटिकल्स पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं. फार्मा पर बहुत जल्द बहुत भारी टैरिफ लगेगा.