scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 9 फरवरी 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 9 फरवरी 2024 की खबरें और समाचार: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर समाजवादी पार्टी की तरफ से बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. हल्द्वानी में पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिया है. वहीं, इस साल होने जा रहे लोकसभा चुनावों से पहले इंडिया टुडे ग्रुप ने सी-वोटर के साथ मिलकर 'देश का मूड' समझने की कोशिश की.

Advertisement
X
SP प्रमुख अखिलेश और RLD प्रमुख जयंत चौधरी. (फाइल फोटो)
SP प्रमुख अखिलेश और RLD प्रमुख जयंत चौधरी. (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के लिए जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर समाजवादी पार्टी की तरफ से बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में गुरुवार को उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को इलाके में कर्फ्यू लगाना पड़ा और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए. वहीं, कांग्रेस ने 15 राज्यों की 56 सीटों पर राज्यसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. पढ़ें, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. 'फर्क नहीं पड़ता कि कौन कहां जा रहा...' RLD के NDA में शामिल होने की अटकलों पर बोले रामगोपाल यादव

लोकसभा चुनाव के लिए जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर समाजवादी पार्टी की तरफ से बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने राष्ट्रीय लोकदल के एनडीए में शामिल होने अटकलों पर कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

2. मदरसे पर बुलडोजर एक्शन, थाने पर हमला, सड़कों पर आगजनी और 4 लोगों की मौत, कैसे सुलग उठा देवभूमि हल्द्वानी?

उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में गुरुवार को उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को इलाके में कर्फ्यू लगाना पड़ा और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए. इस हिंसा में अभी तक चार लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

Advertisement

3. Mood of The Nation: 9 राज्य और 9 चौंकाने वाले फैक्टर... कांग्रेस शासित राज्यों और क्षेत्रीय क्षत्रपों के इलाकों में BJP का प्रदर्शन कैसा?

इस साल होने जा रहे लोकसभा चुनावों से पहले इंडिया टुडे ग्रुप ने सी-वोटर के साथ मिलकर 'देश का मूड' समझने की कोशिश की. सर्वे के आधार पर नतीजा निकला कि अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी.

4. 'अब हम साथ-साथ काम करेंगे...', शिवसेना नेता के बोलते ही साथ बैठे नेता ने मार दी गोली, आखिरी मोमेंट में क्या हुई थी बात

मुंबई में गुरुवार को हुए सनसनी खेज हत्याकांड चर्चा में बना हुआ है. चर्चा इसलिए भी अधिक हो रही है, क्योंकि इस हत्याकांड में मारे गए अभिषेक घोसालकर राजनीति से जुडे़ थे और शिवसेना UBT गुट से नेता थे. हैरानी की बात ये है कि थोड़ी ही देर पहले अभिषेक जिस व्यक्ति के साथ फेसबुक लाइव कर रहे थे, उसने ही उनपर फायरिंग कर दीं और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अब इस घटना का वीडियो सामने आया है.

5. 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटें... कांग्रेस ने कसी कमर, इन नेताओं के नाम पर चर्चा, जानें क्या कहता है गणित

कांग्रेस ने 15 राज्यों की 56 सीटों पर राज्यसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस को 56 सीटों में से 
10 सीटें जीतने की उम्मीद है. इन सीटों पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है और 26 फरवरी को मतदान होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement