लोकसभा चुनाव के लिए जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर समाजवादी पार्टी की तरफ से बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में गुरुवार को उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को इलाके में कर्फ्यू लगाना पड़ा और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए. वहीं, कांग्रेस ने 15 राज्यों की 56 सीटों पर राज्यसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. पढ़ें, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. 'फर्क नहीं पड़ता कि कौन कहां जा रहा...' RLD के NDA में शामिल होने की अटकलों पर बोले रामगोपाल यादव
लोकसभा चुनाव के लिए जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर समाजवादी पार्टी की तरफ से बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने राष्ट्रीय लोकदल के एनडीए में शामिल होने अटकलों पर कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में गुरुवार को उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को इलाके में कर्फ्यू लगाना पड़ा और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए. इस हिंसा में अभी तक चार लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
इस साल होने जा रहे लोकसभा चुनावों से पहले इंडिया टुडे ग्रुप ने सी-वोटर के साथ मिलकर 'देश का मूड' समझने की कोशिश की. सर्वे के आधार पर नतीजा निकला कि अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी.
मुंबई में गुरुवार को हुए सनसनी खेज हत्याकांड चर्चा में बना हुआ है. चर्चा इसलिए भी अधिक हो रही है, क्योंकि इस हत्याकांड में मारे गए अभिषेक घोसालकर राजनीति से जुडे़ थे और शिवसेना UBT गुट से नेता थे. हैरानी की बात ये है कि थोड़ी ही देर पहले अभिषेक जिस व्यक्ति के साथ फेसबुक लाइव कर रहे थे, उसने ही उनपर फायरिंग कर दीं और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अब इस घटना का वीडियो सामने आया है.
कांग्रेस ने 15 राज्यों की 56 सीटों पर राज्यसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस को 56 सीटों में से
10 सीटें जीतने की उम्मीद है. इन सीटों पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है और 26 फरवरी को मतदान होगा.