IPL के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने शुक्रवार को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दिया है और एक छोटे से दक्षिणी प्रशांत द्वीप वानुआतु की नागरिकता ले ली है. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. वहीं, भारतीय टीम का लक्ष्य बारह साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना है. भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैम्पियन बनी थी. तब उसने श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था. फिर एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने साल 2013 में यह खिताब जीता. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
वानुआतु में एक लोकप्रिय "सिटिजनशिप बाय इन्वेस्टमेंट" (CBI) या "गोल्डन पासपोर्ट" कार्यक्रम है, जो अमीर व्यक्तियों को इसके पासपोर्ट खरीदने की अनुमति देता है.
2- पुरानी ट्रिक से न्यूजीलैंड होगा चित... फाइनल में टीम इंडिया की ये हो सकती है प्लेइंग-11
भारतीय टीम का लक्ष्य बारह साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना है. भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैम्पियन बनी थी. तब उसने श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था. फिर एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने साल 2013 में यह खिताब जीता.
3- 'इतिहास के सबसे असफल नेता सफलता के मूल मंत्र सिखा रहे...', बीजेपी का राहुल गांधी पर तंज
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, जब से राहुल और उनकी मां सोनिया गांधी पार्टी की कमान संभाले हैं, तब से कांग्रेस की स्थिति खराब हो गई है. कांग्रेस के 140 साल के इतिहास में सबसे असफल नेता गुजरात गए और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर उन्हें सफलता के मूल मंत्र सिखा रहे हैं.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रील बनाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां सात मंजिला इमारत में एलपीजी गैस लीक कर धुआं तैयार किया गया, लेकिन जैसे ही हैलोजन लाइट का स्विच ऑन किया गया, जबरदस्त धमाका हो गया.
5- कौन हैं रोशनी नादर? गिफ्ट में मिली HCL कॉर्प और वामा दिल्ली की 47% हिस्सेदारी
वामा दिल्ली और HCL Corp में अपनी हिस्सेदारी के आधार पर, रोशनी HCL Infosystems Ltd और HCL Tech की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन जाएंगी. साथ ही वामा दिल्ली और HCL Corp में रोशनी नादर मेजॉरिटी शेयरहोल्डर बन जाएंगी.