scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 9 मार्च 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (73 साल) को रविवार तड़के एम्स में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उनकी हालत स्थिर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स जाकर हालचाल लिया है. मुंबई के नागपाड़ा में रविवार को मिंट रोड पर गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास एक निर्माणाधीन इमारत के पानी के टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से 4 श्रमिकों की मौत हो गई.

Advertisement
X
Indian PM Modi and US President Donald Trump
Indian PM Modi and US President Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की 2 अप्रैल की समय सीमा समाप्त होने में एक महीने से भी कम समय बचा है. इस बीच ट्रंप ने गत 7 मार्च को दावा किया था कि भारत ने अमेरिकी आयात पर टैरिफ में कटौती करने पर सहमति जताई है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (73 साल) को रविवार तड़के एम्स में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उनकी हालत स्थिर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स जाकर हालचाल लिया है. मुंबई के नागपाड़ा में रविवार को मिंट रोड पर गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास एक निर्माणाधीन इमारत के पानी के टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से 4 श्रमिकों की मौत हो गई. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में नहीं... भारत ने इस कारण अमेरिकी आयात पर टैरिफ में की कटौती!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की 2 अप्रैल की समय सीमा समाप्त होने में एक महीने से भी कम समय बचा है. इस बीच ट्रंप ने गत 7 मार्च को दावा किया था कि भारत ने अमेरिकी आयात पर टैरिफ में कटौती करने पर सहमति जताई है. उन्होंने इसका श्रेय अपने प्रशासन को दिया. ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने यह कदम इसलिए उठाया है, क्योंकि इस मुद्दे पर आखिरकार कोई उसे एक्सपोज कर रहा है.

2. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ AIIMS में भर्ती, PM मोदी ने हॉस्पिटल जाकर लिया हालचाल, डॉक्टर्स ने दिया हेल्थ अपडेट

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (73 साल) को रविवार तड़के एम्स में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उनकी हालत स्थिर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स जाकर हालचाल लिया है. PM ने एक्स पर लिखा, एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. सूत्रों ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया है. धनखड़ को सुबह करीब 2 बजे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों का एक ग्रुप उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है.

Advertisement

3. मुंबई में दम घुटने से 4 श्रमिकों की मौत, अंडरग्राउंड वाटर टैंक की सफाई के दौरान हुआ हादसा

मुंबई के नागपाड़ा में रविवार को मिंट रोड पर गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास एक निर्माणाधीन इमारत के पानी के टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से 4 श्रमिकों की मौत हो गई. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार, यह घटना आज दोपहर करीब 12:29 बजे हुई जब कुछ कर्मचारी नागपाड़ा स्थित बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में एक पानी की टंकी की सफाई कर रहे थे. नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और श्रमिकों को पानी की टंकी से बाहर निकाला.

4. चीन ने अमेरिका को दे दी एक और टेंशन, ट्रंप की अपील के बावजूद बढ़ाया रक्षा बजट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जहां एक तरफ बड़े देशों से रक्षा बजट कम करने की अपील कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ चीन अपना रक्षा बजट कम करने की बजाय बढ़ाने पर जोर दे रहा है. चीनी प्रधानमंत्री ने ऐलान किया है कि वह अपने देश का रक्षा बजट 249 अरब डॉलर तक बढ़ाने जा रहे हैं. ट्रंप की अपील थी कि रूस-चीन जैसे बड़े देश अपना रक्षा बजट 50 फीसदी कम करे, ताकि वे अपने देश के रक्षा बजट को भी इतना ही कम कर सकें और "टैक्सपेयर्स के पैसे को अन्य देशों की सुरक्षा पर खर्च करने से बचा सकें."

Advertisement

5. चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के लिए भारत के सामने ये टारगेट, ब्रेसवेल-मिचेल की शानदार पारी

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी है. मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 252 रनों का टारगेट दिया है. न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53) और डेरिल मिचेल (63) ने अर्धशतक जड़े. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का लक्ष्य बारह साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना है. भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैम्पियन बनी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement