scorecardresearch
 

'आजतक' ने लॉन्च किया 'आजतक कोरोना क्लिनिक', डॉक्टरों से फ्री में करें कंसल्टेशन 

'आजतक' का लक्ष्य है कि देश के सभी दर्शकों तक कोविड से जुड़ी मेडिकल परामर्श उपलब्ध कराई जा सके. खासकर गांव में रहने वाले वंचित समाज के लोगों को, जिससे कि वह डॉक्टरी सलाह से महरूम ना रह जाएं. वो भी आसानी से डॉक्टरों से बात कर पाएं.

Advertisement
X
आजतक ने शुरू किया कोरोना क्लिनिक
आजतक ने शुरू किया कोरोना क्लिनिक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लोगों तक पहुंचेगी डॉक्टरी सलाह
  • आजतक ने शुरू की कोरोना क्लिनिक
  • फ्री में डॉक्टर से करें कंसल्टेशन

कोरोना महामारी पूरे देश में कोहराम मचाए हुए है. देश के ग्रामीण इलाकों में मेडिकल सुविधाएं बेहद खराब हैं. ऐसे हालात के बीच 'आजतक' ने लोगों की मदद करने के लिए 'आजतक कोरोना क्लिनिक' मेडिकल कंसल्टेशन शुरू किया है. इस क्लिनिक के साथ देश के बड़े डॉक्टर्स जुड़े हुए हैं. देश के सबसे विश्वसनीय चैनल 'आजतक' की कोशिश है कि महामारी की इस मुश्किल घड़ी में अगर किसी को तुरंत डॉक्टरी सलाह की जरूरत है तो उन्हें मुहैया कराई जा सके.   

Advertisement

'आजतक' का लक्ष्य है कि देश के सभी दर्शकों तक कोविड से जुड़ी मेडिकल परामर्श उपलब्ध कराई जा सके. खासकर गांव में रहने वाले वंचित समाज के लोगों को, जिससे कि वह डॉक्टरी सलाह से महरूम ना रह जाएं. वो भी आसानी से डॉक्टरों से बात कर पाएं. 'आजतक' ने लोगों तक यह सुविधा पहुंचाने के लिए AIMS2HEALTH और Apollo 24x7 के साथ करार किया है, जिससे कि लोगों तक यह सुविधा पहुंचाई जा सके. 

'आजतक' ने फोन आधारित हेल्पलाइन की शुरुआत की है, जिससे कि कॉलर्स को AIMS2HEALTH और Apollo 24x7 के प्रसिद्ध डॉक्टर्स के साथ सीधे जोड़ा जा सके और कोविड से जुड़े सभी मेडिकल सलाह तुरंत उन तक पहुंचाई जा सके. 'आजतक कोरोना क्लीनिक' के नाम से चलाई जा रही यह हेल्पलाइन तीन दिनों के लिए चलाई गई है. इसकी शुरुआत शुक्रवार से हो गई है, जो रविवार तक चलेगी. इसका समय दोपहर के एक बजे से पांच बजे के बीच रखा गया है. यानी कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक कोई भी दर्शक सीधे 'आजतक कोरोना क्लीनिक' से जुड़ सकता है और कोरोना से जुड़े सवाल डॉक्टरों के सामने रख सकता है. 

Advertisement

'आजतक' की इस मुहिम के साथ AIIMS के कई पूर्व डॉक्टर जो अब AIMS2HEALTH पैनल से जुड़े होंगे. इसके साथ ही Apollo 24x7 के कई वरिष्ठ डॉक्टरों का समूह भी इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्या सुनेंगे. इस मुहिम में 'आजतक कोरोना क्लीनिक' के साथ 500 से अधिक डॉक्टर्स जुड़ेंगे. 

'आजतक' ने कोरोना महामारी के दौर में भी सबसे आगे रहकर मामलों की रिपोर्टिंग की है. इतना ही नहीं सबसे तेज होने के बावजूद भी हमने विश्वसनीयता और कंटेंट डिलिवरी का पूरा ख्याल रखते हुए व्यापक शो और न्यूज कवरेज की है. आजतक ने महामारी के इस दौर में अपने रेगुलर न्यूज शो और रिपोर्ट्स के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं को दिखाया है. हमने दिखाया है कि डॉक्टरों और जानकारी के अभाव में आम लोगों को हेल्थ से जुड़ी बेसिक सुविधा तक की कमी झेलनी पड़ रही है. कई लोगों तक सुविधा इसलिए भी नहीं पहुंच पा रही है क्योंकि उन्हें तकनीक का इस्तेमाल करना नहीं आता है. हालांकि फोन कॉल पर वह इस सुविधा का बहुत आसानी से लाभ ले सकते हैं.  

'आजतक कोरोना क्लीनिक' के माध्यम से हमारी कोशिश है कि ऐसे लोगों तक पहुंचा जाए और महामारी के इस दौर में डॉक्टरों से जोड़कर उनकी समस्या का निदान दिया जा सके.

Advertisement
Advertisement