'आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में आज हम चर्चा करेंगे कि पत्रकारों को गाली देना केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को कितना भारी पड़ सकता है? साथ ही चर्चा होगी सरकार की सेमीकंडक्टर पॉलिसी क्या है? इसके अलावा बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच टकराव पर भी चर्चा होगी और जूम पर मीटिंग अटेंड करते वक़्त कितने लोग पजामे में रहते हैं?
आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं?
1. क्या अजय मिश्रा का इस्तीफा ले सकती है सरकार?
संसद में कल जब अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे़ की मांग हो रही थी, हंगामा हो रहा था, कार्यवाही लगातार स्थगित हो रही थी उसी वक्त उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में अजय मिश्रा टेनी पत्रकारों के साथ गाली गलौज करने, उन्हें धमकाने, और यहां तक की एक पर तो हाथ उठाने की भी कोशिश की. दरअसल, लखीमपुर खीरी हिंसा में उनके बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट लगने के बाद जब उनसे पत्रकारों ने सवाल पूछा तब उन्होंने अपना आपा खो दिया. और तो और अपने बेटे को निर्दोष क़रार देते हुए, सारा दोष मीडिया पर मढ़ दिया. तमाम विपक्षी दल के नेता एक साथ अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग करने लगे. राहुल गांधी, जया बच्चन समेत कई नेताओं ने कल संसद सत्र के दौरान इस घटना पर अपना विरोध जताया तो वहीं अजय मिश्र टेनी के दिल्ली तलब किए जाने के बाद AIMIM सुप्रीमो असुद्दीन ओवैसी ने पीएम से अजय मिश्रा टेनी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की. वहीं अब इस मामले के बाद हाईकमान ने अजय मिश्रा टेनी को दिल्ली तलब किया है. कहा जा रहा है कि केंद्र और राज्य सरकार कल हुई इस घटना के बाद बैकफुट पर नज़र आ रही है. तो अब क्योकिं टेनी को दिल्ली बुलाया गया है, तो इसके सियासी मायने क्या हैं और क्या सरकार भी टेनी को इस्तीफा देने के लिए कह सकती है,. ये पूछा मैंने आज तक रेडियो रिपोर्टर संतोष शर्मा से.
2. सेमीकंडक्टर पॉलिसी क्या है?
एक तरफ जब दुनिया, उद्योग धंधों में तेजी से कदम बढ़ा रही है, तो उसी वक्त दुनिया भर के तमाम उद्योग इस समय गंभीर ‘चिप’ संकट से जूझ रहे हैं. चिप यानी सेमीकंडक्टर. मोटे तौर पर 170 इंडस्ट्रीज ऐसी है जो ‘चिप’ की कमी से जूझ रहीं हैं, इसमें ज्यादातर कार और मोबाइल इंडस्ट्रीज शामिल हैं. तो अब इसी संकट को देखते हुए भारत ने इस किल्लत से छुटकारा पाने की ओर एक पहल की है, जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कल केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें भारत सरकार ने सेमीकंडक्टर को लेकर 76,000 करोड़ रुपये की योजना पर मुहर लगा दी. कैबिनेट के इस फैसले पर कल आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा हैं कि, देश भर मे इस योजना से अगले 6 साल में सेमीकंडक्टर चिप्स का एक कंप्लीट इकोसिस्टम विकसित किया जाएगा. तो क्या क्या इस प्लान का हिस्सा होगा? कैसे इस पर खर्च किया जाएगा?
3. क्या विराट और बीसीसीआई में है टकराव?
भारतीय क्रिकेट से इन दिनों आने वाली ख़बरे रोज़ ही नई कंट्रोवर्सी ले कर आ रही हैं. कल तक अफवाह थी कि विराट कोहली रोहित की कप्तानी में वनडे नहीं खेलने जा रहे हैं साउथ अफ्रीका में. इन पर विराम तब लगा जब विराट ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बताया कि ऐसा कुछ नहीं है, वो साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए उपलब्ध हैं. लेकिन विराट की कल की इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस से कई और बातें सामने आईं जो फिर बहस का मुद्दा बन गई. दरअसल विराट ने कहा कि वनडे की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर उनसे कोई राय नहीं ली गई थी और वो वनडे की कप्तानी भी छोड़ना नहीं चाहते थे. अब इतना होना था कि कुछ देर बाद इस पर बीसीसीआई का भी स्पष्टीकरण आ गया, बीसीसीआई ने कहा ऐसा कुछ नहीं है, ये फैसला करने से पहले विराट कोहली को लूप में रखा गया था. बहरहाल, विराट इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद साऊथ अफ्रीका के लिए रवाना हो गए, लेकिन विराट की इसी पीसी के बाद सवाल उठने शुरू हो गए कि क्या विराट और बीसीसीआई के बीच एक टकराव जैसी स्थिति बन गई है?
16 दिसंबर 2021 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...