scorecardresearch
 

आज का दिनः अमरावती में छिटपुट हिंसा से कर्फ्यू तक कैसे पहुंचे हालात? T20 में कैसे चूकी न्यूजीलैंड?

महाराष्ट्र के शहरों में क्यों बने दंगे जैसे हालात? तालिबान को कमज़ोर करने के लिए क्या कर रही पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी? 40 सालों में क्लाइमेट चेंज का भारत के शहरों पर कैसा हुआ असर? और किस चूक ने तोड़ दिया न्यूज़ीलैंड का T20 वर्ल्डकप जीतने का सपना? सुनिए आजतक रेडियो पर...

Advertisement
X
अमरावती में अभी कर्फ्यू लगा दिया गया है. (फाइल फोटो-पीटीआई)
अमरावती में अभी कर्फ्यू लगा दिया गया है. (फाइल फोटो-पीटीआई)

'आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में आज हम चर्चा करेंगे महाराष्ट्र के हालातों पर. वहां के कई शहरों में दंगों जैसे हालात कैसे बन गए? साथ ही चर्चा इस बात पर भी होगी कि तालिबान को कमजोर करने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी क्या कर रही है? क्लाइमेट चेंज ने भारत के शहरों पर क्या असर डाला? और आखिर कैसे न्यूजीलैंड का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया?

Advertisement

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.

1. महाराष्ट्र के अमरावती कैसे हुई इतनी हिंसा?

इन दिनों देश के अलग अलग हिस्सों से हिंसा और दंगों की खबरें लगातार आ रही है. अभी त्रिपुरा दंगों की बुरी स्थिति से जूझ ही रहा था कि महाराष्ट्र के शहरों में हिंसा भड़क उठी है,जिसमें खास तौर पर अमरावती में तनाव की स्थिति बनी हुई है. अमरावती के राजकमल चौक पर कल जमकर पथराव हुआ जिस पर पुलिस ने भी डंडे बरसाए. और   इस हिंसा के बाद अमरावती के कई इलाकों में इसी तरह के मामले लगातार सामने आए. नांदेड़ और मेलागांव में भी   हिंसक घटनाओं की ख़बरें आईं.  नांदेड़ में पुलिस ने अबतक 35 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वाल्से पाटिल ने बताया है कि अमरावती में 4 दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है और इसके साथ ही वहां इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है ताकि किसी प्रकार की अफवाह ना फैलने पाए. अमरावती की कल दिन भर यही स्थिति रही. कहीं मारपीट तो कहीं आगजनी कल दिन भर ऐसी ही ख़बरें आती रही. तो अमरावती में हिंसा इतनी क्यों बढ़ गई?

Advertisement

2. तालिबान को कैसे कमजोर कर रहा ISI? 

सियासत और ताकत का आपसी राब्ता है. राजनीति के जानकार कहते हैं कि मौज़ूदा वक्त में सियासत करने का शऊर उसकी ताकत से परखा जाता है और अगर ताकत ना रहे तो सियासतदानों का रसूख नहीं रहता. एक ऐसे ही रसूख की लड़ाई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और तालिबान के बीच अफ़ग़ानिस्तान में छिड़ी हुई है. इसके साथ ही तालिबान के अंदर भी मतभेद पनपने लगे हैं. Foreign policy में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी कि ISI अफ़ग़ानिस्तान में छोटे जिहादी ग्रुप्स को सपोर्ट कर रही है जिससे वह तालिबान की बढ़ रही ताकत को कमजोर कर सके. Foreign policy  की न्यूज़ रिपोर्ट में कहा गया है कि ISI फंडेड IIA यानी कि इस्लामिक इन्विटेशन अलायंस को तालिबान को जीत दिलाने के मकसद से 2020 की शुरुआत में बनाया गया था लेकिन अब इसका उद्देश्य पूरे अफगानिस्तान में चरमपंथ को ताक़तवर बनाकर तालिबान को अस्थिर करना है. लेकिन सवाल ये है कि ऐसा क्यों? ISI क्यों चाहता है कि तालिबान कमज़ोर हो जाए?

3. क्लाइमेट चेंज का भारत पर क्या असर पड़ा? 

अक्सर आपने बड़े बूढों से सुना होगा ये महसूस भी किया होगा कि अब पहले जैसी ठंड नहीं पड़ती. पहले अक्टूबर में ही ठंड दस्तक दे देती थी और अब पिछले कई सालों से बीच नवंबर तक भी हल्की फुल्की ही ठंड हो पाती है. जैसी कि इन दिनों है तो ये है Climate change यानि जलवायु परिवर्तन की वजह से और ये Climate change आपके लिए कितना खतरनाक है इसका अंदाज़ा आप लैंसेट की रिपोर्ट से लगा सकते हैं जिसके मुताबिक भारत में सालाना 7 लाख से अधिक मौतें Climate change की वजह से असामान्य हो रहे गर्म और ठंडे तापमान के कारण होती हैं. क़रीब साढ़े 6 लाख से ज्यादा मौतें अत्यधिक ठंड और अस्सी हज़ार से ज्यादा मौतें चिलचिलाती गर्मी के कारण होती हैं. अब इन सभी आंकड़ों का गणित बैठाते हुए इंडिया टुडे की data intelligence Unit ने बदलते तापमान पर भारत के चार बड़े शहरों के पिछले 40 सालों के आंकड़ों का विश्लेषण किया है. तो क्या है इस रिपोर्ट में?
 
4. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में कैसे चूकी न्यूजीलैंड?

Advertisement

टी20 वर्ल्डकप फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की एकतरफा आंधी में न्यूजीलैंड का 172 रन का अच्छा टोटल भी टिक नहीं पाया. न्यूजीलैंड के काम केन विलियमसन की पारी भी नहीं आई और ऑस्ट्रेलिया टी20  विश्वकप 2021 का विजेता हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 विश्वकप जीता है, न्यूजीलैंड भी अगर जीतता तो वो भी पहली बार ही होता, लेकिन न्यूजीलैंड को ये सपना अगला विश्वकप आने तक देखते रहना होगा. तो न्यूजीलैंड का बैड लक या ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन परफॉर्मेंस किसने इस मैच में असर दिखाया? और फॉर्म में लौटती ऑस्ट्रेलिया में क्या बदलाव दिख रहे हैं?

15 नवंबर 2021 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement