scorecardresearch
 

आज का दिनः कोरोना के Omicron वैरिएंट से निपटने में कितना तैयार है भारत?

किन गर्मा-गर्म मुद्दों से आज होगी संसद शीतकालीन सत्र की शुरुआत और हंगामे के हैं कितने आसार? भारत-चीन सीमा पर चीन की किस हरकत से बढ़ी भारत की चिंता? कोरोना के नए वेरिएंट से लड़ने के लिए कितना तैयार है हिंदुस्तान? और कानपुर में इंडिया-न्यूज़ीलैंड का मैच किसके पाले में जाता दिख रहा है? सुनिए आजतक रेडियो पर...

Advertisement
X
ओमिक्रॉन वैरिएंट ने फिर से चिंता बढ़ा दी है. (फाइल फोटो)
ओमिक्रॉन वैरिएंट ने फिर से चिंता बढ़ा दी है. (फाइल फोटो)

किन गर्मा-गर्म मुद्दों से आज होगी संसद शीतकालीन सत्र की शुरुआत और हंगामे के हैं कितने आसार? भारत-चीन सीमा पर चीन की किस हरकत से बढ़ी भारत की चिंता? कोरोना के नए वेरिएंट से लड़ने के लिए कितना तैयार है हिंदुस्तान? और कानपुर में इंडिया-न्यूज़ीलैंड का मैच किसके पाले में जाता दिख रहा है? सुनिए आजतक रेडियो पर...

Advertisement

‘आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे संसद के शीतकालीन सत्र में कौन कौन से बिल होंगे पेश और हंगामे के कितने आसार? भारत-चीन सीमा पर चीन की किस हरकत से भारत की चिंता बढ़ी? कोरोना के नए वेरिएंट से लड़ने के लिए कितना चुस्त-दुरुस्त है भारत? और कानपुर में इंडिया-न्यूज़ीलैंड का मैच किसके पाले में जाता दिख रहा है?

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद क़मर सिद्दीक़ी किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं?

Advertisement

1. संसद का विंटर सेशन आज

संसद का विंटर सेशन आज से शुरू हो रहा है. कृषि क़ानून वापस लिए जाएंगे. सरकार कुछ नए बिल भी लाने वाली है इस सत्र में उनकी तैयारियां भी पूरी हैं. क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सरकार ने पिछले दिनों बिल लाने का ऐलान किया था. विंटर सेशन से ठीक एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक में क्या हुआ? किन मुद्दों पर बात हुई और कौन कौन सी पार्टियां मौजूद रहीं ये बता रहे हैं इंडिया टुडे के नेशनल अफेयर्स एडिटर राहुल श्रीवास्तव  

2. भारत-चीन सीमा पर बढ़ा तनाव

ख़बर है कि चीन सीमा पर अपने हथियार और संसाधनों समेत फौज की संख्या बढ़ा रहा है. चीन की सेना पूर्वी लद्दाख के सामने अक्साई चीन इलाके में नए हाइवे बना रही है. इससे उसकी कनेक्टिविटी मजबूत हो जाएगी और LAC पर तेजी से आ सकेगी. इसके अलावा चीनी आर्मी बड़ी संख्या में मिसाइल और रॉकेट रेजिमेंट की तैनाती कर रही है, साथ ही शेल्टर भी बनाए जा रहे हैं.  अब ये अचानक  से चीन की सीमा पर इस गतिविधि को तेज करने का मकसद क्या है? इस बारे में तफ़्सील से समझा रहे हैं आजतक डॉट इन के नेशनल अफेयर्स एडिटर मनजीत नेगी 

3. नए वैरिएंट से लड़ने को भारत कितना तैयार

Advertisement

ओमिक्रॉन नाम के इस नए कोरोना वेरिएंट को लेकर दुनिया भर में बने चिंता के माहौल का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. साउथ अफ्रीका में मिले इस नए वैरिएंट के बाद ये बहस बड़ी तेज़ हो गई थी कि अगर इस वैरिएंट का असर भारत मे दिखा तो इससे लड़ने को इंतज़ाम कैसे हैं? कल केंद्र सरकार ने राज्यों को ओमिक्रॉन वैरिएंट के इफेक्ट के खिलाफ तैयारी शुरू कर देने का निर्देश दिया है। क्या भारत की तैयारियां इस नए खतरे के ख़िलाफ काफ़ी हैं? बता रहे हैं यूके के नेशनल हेल्थ सर्विस में काम करने वाले डॉक्टर अविरल वत्स से  

4. इंडिया V/s न्यूजीलैंड टेस्ट
और आख़िर में चलते हैं कानपुर जहाँ भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट के आख़िरी दिन का मैच खेला जाना है.  कल के खेल की बात कर लें अगर तो श्रेयस अय्यर के 65 और रिद्दिमान साहा के नॉटआउट 61 रनों की बदौलत भारत ने 7 विकेट पर 234 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी को घोषित कर दिया था। 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने तीसरे ओवर में अपना पहला विकेट खो दिया है. इससे पहले भारत ने 234 रनों पर अपनी पारी को घोषित कर दिया था. दी लल्लनटॉप के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विपिन किराड़ बता रहे हैं कि अब यहां से मैच किसके पाले में जाता दिख रहा है? 

Advertisement

29 नवंबर 2021 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement