‘आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे क्या है राजस्थान कैबिनट रिशफ़ल की इंसाइड स्टोरी और कौन से हैं नए चेहरे? रोलबैक के ऐलान के बाद क्या है किसान आंदोलन का भविष्य? यूपी के प्रतापगढ़ के अस्पतालों का ग्राउंड रियलटी चेक और क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ भारत की क्लीन स्वीप टीम के बारे में क्या बताती है?
आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद क़मर सिद्दीक़ी किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.
1. राजस्थान में कैबिनट रिशफल की इंसाइड स्टोरी
राज्स्थान में पिछले दिनों सचिन पायलट राहुल गांधी से मिले थे, अपने लोगों को कैबिनेट में शामिल करने की मांग को लेकर। कल हुए रीशफल के कयास तबसे लगाए जा रहे थे. लेकिन गहलोत को बैलेंस करने के चक्कर में ये कैबिनेट रिसफल टल रहा था. नए मंत्रियों के शपथ के ठीक पहले सचिन पायलट का बयान भी आ गया कि वो पार्टी से सन्तुष्ट हैं. और इस कैबिनेट रीशफल से खुश. पार्टी में कोई दरार नहीं है.
हालांकि दरार तो थी ही, लेकिन शायद इस रीशफल ने वो दरारें भर गई हों. अब इस कैबिनेट रीशफल का ढांचा क्या हैं, किन नये चेहरों को जगह मिली है और किनको बाय बाय किया गया है, जानकारी दे रहे हैं आजतक रेडियो रिपोर्टर शरत कुमार
2. किसांन आंदोलन: आगे की राह क्या ?
कल किसान संघठनों की बैठक में तय हुआ कि संयुक्त किसान मोर्चा के जो भी कार्यक्रम थे वो टलेंगे नहीं. और सरकार से बाकी मांगों को लेकर किसान संगठन मुखर रहेंगे. हालांकि कल दिल्ली बॉर्डर पर एक बैठक बेनतीजा रही। तो क्या क्या तय हुआ अलग-अलग बैठक में, क्या कार्यक्रम हैं किसान संगठनों के आगे ... बता रहे हैं आजतक रेडियो रिपोर्टर श्रेय
3. यूपी: प्रतापगढ़ के अस्पताल का हाल
न्यूज वेबसाइट लल्लनटॉप के कोरेस्पोंडेंट सिद्धान्त मोहन उत्तर प्रदेश में हेल्थ सर्विसेज़ की ज़मीनी हकीकत का पता लगाने प्रतापगढ़ पहुँचे. यहाँ अस्पतालों की क्या स्थिति है, किस चीज़ का इलाज है और किस चीज़ का नहीं? जानने के लिए सुनिये ये रिपोर्ट….
4. क्रिकेट: भारत का क्लीन स्वीप
कल रोहित शर्मा के अर्धशतक और पुछल्ले बल्लेबाजों की छोटी लेकिन तेज़ पारियों के दम भारत ने न्यूजीलैंड को 185 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में न्यूज़ीलैंड का कोई बल्लेबाज बीस रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका और न्यूजीलैंड 185 रन के जवाब में 111 रन पर ही आल आउट हो गई. भारत के इस बेहतरीन प्रदर्शन को अगर हम समेटें खास पर पूरी सीरीज के दौरान, तो क्या मजबूत पक्ष निकल कर आते हैं? बता रहे हैं स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट मोहम्मद इक़बाल.