scorecardresearch
 

आज का दिनः किसान-प्रशासन के बीच बन गई बात फिर भी लखीमपुर हिंसा को विपक्ष क्यों दे रहा तूल?

लखीमपुर मामले को क्या सियासी तूल दे रहे विपक्षी दल, स्थानीय लोगों और पीड़ितों का घटना पर क्या है कहना, राफे़ल की स्कैल्प क्रूज़ मिसाइल की ख़ासियतें और क्यों डाउन हुआ फे़सबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप, सुनिए आजतक रेडियो पर...

Advertisement
X
लखीमपुर हिंसा के विरोध में सोमवार को दिनभर बवाल हुआ. (फोटो-PTI)
लखीमपुर हिंसा के विरोध में सोमवार को दिनभर बवाल हुआ. (फोटो-PTI)

'आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में आज हम चर्चा करेंगे लखीमपुर हिंसा पर विपक्षी दल, स्थानीय लोग और पीड़ितों का क्या कहना है? साथ ही राफेल की स्कैल्प क्रूज मिसाइल की खासियतों पर भी बात होगी. चर्चा फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप के डाउन पर भी करेंगे.

Advertisement

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.

1. लखीमपुर हिंसा को तूल क्यों दे रहा है विपक्ष?

लखीमपुर खीरी में किसानों की मंत्रियो के काफिले से कुचले जाने से हुई मौत का मामला थोड़ा शांत पड़ा है. दरअसल इस शांति की वजह किसान नेता राकेश टिकैत के लखीमपुर खीरी पहुंचने के बाद किसानो और प्रशासन के बीच बातचीत में हुआ समझौता है जिसमे मृतक किसानों के परिजनों की बात मान ली गयी है. तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी कल दिन भर लखीमपुर खीरी तक पहुंचने का प्रयास किया पर पुलिस की सख्ती के वजह से पहुंच नहीं सके. 

Advertisement

अब इस समझौते के बाद किसानों की तरफ से मामला कुछ हद तक शांत हुआ है लेकिन विपक्षी पार्टियों की हलचल बरकरार है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अब तक हिरासत में ही हैं, सम्भावना है कि उनको मृतकों के दाह संस्कार हो जाने तक पुलिस हिरासत में ही रखा जाएगा ताकि मामला पूरी तरह शांत हो जाने तक वो लखीमपुर खीरी न जाएं. इन सबके बीच प्रियंका ने लखीमपुर खीरी पुलिस हिरासत में ही भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

तो अब सवाल ये है कि जब किसान संगठन और सरकार की बातचीत से मामला सुलझा नजर आ रहा है. तो विपक्ष अभी भी इस मामले में किस तरह की सम्भावनाएं तलाश रहा है और उसकी आगे की रणनीति क्या है? और लखीमपुर खीरी मामले में पंजाब कैसे जुड़ाव महसूस कर रहा है, वहां प्रदर्शन करते लोगों की क्या मांगें है?

2. राफेल की स्कैल्प क्रूज मिसाइल में क्या है खास?

सोमवार को भारतीय वायुसेना ने पहली बार राफेल की स्कैल्प क्रूज मिसाइल के साथ एक इमेज शेयर की. वायुसेना ने जिस तस्वीर को जारी किया है उसमें एक फाइटर जेट मिसाइल लांच करता हुआ नज़र आ रहा है. ये तस्वीर भारत की सैन्य शक्ति और टेक्नोलॉजी दोनों का इन्क्ल्यज़न है. 

Advertisement

ऐसा पहली बार हुआ जब राफेल किसी इम्पोर्टेन्ट और प्रॉमिनेंट वॉर वेपन के साथ दिखा हो. राफेल के कुछ अंदरूनी फ़ीचर्स में से एक ये स्कैल्प क्रूज़ मिसाइल है जिसको बहुत लोग गेम चेंजिंग मिसाइल भी कहते हैं. कहा तो ये तक जाता है कि ये मिसाइल टारगेट से चूकती नहीं और ज़बरदस्त तबाही कर सकती है. पर जरूरी ये है कि इस मिसाइल की क्षमता से भारत देश प्रबल योद्धा बन पाएगा या नहीं? मिसाइल की क्षमता क्या है और ये स्कैल्प क्रूज मिसाइल किस लिहाज़ से खास है?

3. फेसबुक-वाट्सएप क्यों डाउन हुआ?

सोमवार देर रात फे़सबुक इंस्टाग्राम वाट्सएप डाउन हो गया. न कोई मैसेज आ जा रहे थे और न फ़ीड लोड हो रहा था. और क़रीब 6 घंटों के लिए ये समस्या बनी रही. मंगलवार सुबह क़रीब साढ़े 4 बजे के आस पास सब ठीक हुआ. अब आज के समय से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म अचानक इस तरह काम करना बंद कर दें तो भई समझिए कि ये कितनी बड़ी समस्या है. 

ख़ैर फे़सबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने सुबह 5 बजे एक पोस्ट पर इसके लिए खेद जताया. उन्होंने लिखा कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर फिर से ऑनलाइन हो गए हैं. व्यवधान के लिए माफ़ी चाहते हैं. मुझे मालूम है जिन लोगों की आप केयर करते हैं, उनसे जुड़े रहने के लिए आपको हमारी सर्विसेज पर कितना भरोसा है.तो फेसबुक, इंस्टा और वाट्सएप तीनो नेटवर्किंग साइट्स पर ये समस्या एक साथ क्यों हुई? क्या कारण हो सकते हैं इसके पीछे?

Advertisement

5 अक्टूबर 2021 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement