scorecardresearch
 

आज का दिन: पंजाब में लगी इस्तीफों की झड़ी, क्या सिद्धू ने कांग्रेस के लिए खड़ी की नई मुसीबत?

पंजाब की सियासत में उठापटक जारी. राजधानी दिल्ली को दहला देने वाले दंगों को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या कहा? भारत और ताइवान एक साथ आकर 7.5 अरब डॉलर की चिप प्लांट ट्रेड डील करना चाह रहा है, इस फैसले का चीन पर क्या असर होगा? सुनिए आज तक रेडियो पर...

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

पंजाब की सियासत में अब कुछ भी हो रहा है. सत्ता परिवर्तन की तमाम उठापटक के बाद यहां कल नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया तो फिर पंजाब सरकार में इस्तीफे की झड़ी लग गई. पहले नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना फिर उनके बाद परगट सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया . परगट सिंह पंजाब खेल शिक्षा युवा मामलों के मंत्री थे. और तो और फिर पंजाब कांग्रेस के महासचिव योगिंदर ढींगरा और गौतम सेठ  ने भी कल देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया . उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा है. इसी उथलपुथल के बीच कल चरणजीत सिंह चन्नी ने कैबिनेट बैठक बुलाई है. अब ऐसे में सवाल ये है कि नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के जो भी कारण हो लेकिन उनके बाद मंत्री रजिया सुल्ताना, परगट सिंह का इस्तीफा क्या दर्शाता है? फिर लगातार दो महासचिव के इस्तीफे.. सिद्धू कहीं इसके जरिये कांग्रेस के नेतृत्व को तो ब्लैकमेल नहीं कर रहे? इसके अलावा कल कैप्टन अमरिंदर सिंह भी दिल्ली पहुंचे थे, कयास थे कि वो बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से मिलेंगे लेकिन उन्होंने खुद इस खबर का खंडन कर दिया. तो ऐसे में ये कयास कि कैप्टन बीजेपी में जा सकते हैं इसमें कितनी सच्चाई है और कैप्टन की आगे की रणनीति क्या है?

Advertisement


बीते साल फरवरी में राजधानी दिल्ली को दहला देने वाले दंगों को लेकर कल फिर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई।है इस दौरान हाई कोर्ट की एक टिप्पणी ने पूरे केस की काया पलट कर दी और उन तमाम दावों पर हामी की मोहर लगा दी जो कह रहे थे कि ये दंगे pre-planned थे। जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने पूरे मामले को लेकर सख्त टिप्पणी की है। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कह डाला इन दंगों को जानबूझकर दिल्ली में अराजकता फैलाने के लिए करवाया गया था। पूरे मामले को गंभीर बताते हुए कोर्ट ने यह तक कह दिया कि ये दंगे सोची समझी साजिश थे। साथ ही साथ कॉन्स्टेबल रतन लाल की हत्या के मामले में भी कोर्ट ने मोहम्मद इब्राहिम की याचिका को खारिज कर दिया पर यहां सवाल ये है कि कोर्ट किस आधार पर यह टिप्पणी कर रहा है और आखिर में इसके मायने क्या है? इस पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई कहां तक पहुंची है और चार्जशीट का क्या स्टेटस है?

Advertisement


अंतर्राष्ट्रीय राजनीति किसी उस मोहल्ले की तरह  है जहाँ दो पड़ोसियों में रचती पटती देखकर  तीसरे  पड़ोसी के पेट में मरोड़ होने लगती है. तो मामला यूं है कि भारत और ताइवान एक साथ आकर 7.5 अरब डॉलर की चिप प्लांट ट्रेड डील करना चाह रहे हैं। इसके लिए दिल्ली और ताइवान की राजधानी ताइपे में कई हफ्तों से मीटिंग्स भी चल रही हैं।  दरअसल चिप यानी कि सेमीकंडक्टर की कमी से फिलहाल पूरी दुनिया का उद्योग जगत प्रभावित है ऐसे में इस डील से इंडिया मे 5G devices से लेकर इलेक्ट्रिक कार्स की सप्लाई काफी आसानी से हो पाएगी।  अब जहां भारत और ताइवान इस डील को लेकर उत्साहित हैं वहीं चीन के लिए  ये डील अब समस्या  बनती जा रही है।  कारण सीधा सा है चीन ताइवान को  या भारत को कभी  तरक्की के एक कदम  बढ़ते नहीं देखना चाहता . ऐसे में सवाल ये है कि क्या ये डील चीन के खिलाफ भारत-ताइवान का काउंटर है और ये फैसला भारत के लिए कूटनीतिक रूप से कितना महत्त्वपूर्ण है और इससे चीन को क्या परेशानी होने वाली है?


यूपी के कन्नौज के गुजरमल गांव में जहां तमाम सुशासन के सरकारी दावों के बीच लोग एक ग्रामप्रधान की गुंडागर्दी से परेशान हैं। दरअसल मामला शुरू यूँ हुआ कि ग्राम विकास अधिकारी गांव का जायजा लेने गांव पहुंचे थे, जहां ग्रामीणो ने प्रधान की शिकायत उनसे कर दी थी. अब उस शिकायत से तमतमाया ग्राम प्रधान लोगों को मारने पीटने पर उतर आया. लगातार यानी रोज़ हो रही इन घटनाओं के बाद लोग गांव छोड़ने तक की स्थिति में हैं। लोगों का पलायन शुरू जो गया और सबसे बड़ी बात तो ये कि प्रधान की मारपीट तो एक बात है, लोगों का कहना है कि सुनवाई तक नहीं हो रही है. लोगों से बात करने पर ही पता चला कि ग्रामप्रधान के डर से लोग अपने घर तक आने में डर रहे हैं. तो ग्रामीणों से बातचीत और  ऊपर दी गई ख़बरों पर विस्तार से बात के अलावा हेडलाइंस और आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में  अमन गुप्ता के साथ. 

Advertisement

29 सितंबर 2021 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement