scorecardresearch
 

आज का दिनः यूपी में बीजेपी के खिलाफ और पक्ष में कौन से मुद्दे हैं?

यूपी में बीजेपी के ख़िलाफ़ और पक्ष में कौन से मुद्दे हैं? पंजाब में बिना सीएम फे़स के क्यों उतर रहीं हैं पार्टियां? EWS को आरक्षण देने का सही पैमाना क्या होना चाहिए? और दक्षिण अफ़्रीका के साथ टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम किस रणनीति पर ज़ोर देगी? सुनिए आजतक रेडियो पर...

Advertisement
X
यूपी में बीजेपी को क्या चुनौतियां मिल सकती हैं. (फाइल फोटो-PTI)
यूपी में बीजेपी को क्या चुनौतियां मिल सकती हैं. (फाइल फोटो-PTI)

‘आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे- यूपी में बीजेपी के ख़िलाफ़ और पक्ष में कौन से मुद्दे हैं? पंजाब में बिना सीएम फे़स के क्यों उतर रहीं हैं पार्टियां? EWS को आरक्षण देने का सही पैमाना क्या होना चाहिए? और दक्षिण अफ़्रीका के साथ टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम किस रणनीति पर ज़ोर देगी?

Advertisement

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.   

1. यूपी में बीजेपी को क्या चुनौतियां?

दो महीने बाद उत्तर प्रदेश में चुनाव होगा. सपा से लेकर बीजेपी, बसपा, रालोद... तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने वोट बैंक साधने में लगे हैं. लेकिन अपन बात आज केवल बीजेपी की करेंगे. गंगा एक्सप्रेस वे से लेकर जेवर एयरपोर्ट, कानपुर मेट्रो तक, कहीं शिलान्यास तो कहीं उद्घाटन का दौर चल रहा है. हज़ारों करोड़ रूपए के प्रोजेक्ट्स प्रदेश को सौंपे जा रहे हैं. प्रधानमंत्री पिछले 22 दिनों में 7 दफा यूपी का दौरा कर चुके हैं, गृह मंत्री अमित शाह भी प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में चुनावी दौरे पर है. कुछ दिनों पहले ब्राह्मणों को मनाने के लिए बीजेपी ने टीम खड़ी की है, क्योंकि कहा जा रहा है कि यूपी के ब्राह्मण बीजेपी से ख़फ़ा दिख रहे हैं. दूसरी ओर काशी कॉरीडोर, राम मंदिर से हिंदू वोटरों को अपना बताने की कोशिश की जा रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी की 403 सीटों में से 325 सीटें जीती थीं. योगी आदित्यनाथ उस वक्त बीजेपी का चेहरा नहीं थे. लेकिन इस विधानसभा चुनाव में योगी एक बड़े चेहरे के रूप में फ्रंट पर लीड कर रहे हैं. और राजनीतिक जानकारों की मानें तो बीजेपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे चर्चित चेहरा योगी आदित्यनाथ का ही है. तो अब बात यहां ये समझने वाली है कि इस विधानसभा चुनाव में वो कौन कौन से फैक्टर्स हैं जो बीजेपी के पक्ष में जाते दिख रहे हैं जिससे बीजेपी फायदा उठा सकती है? और वो कौन-कौन से चैलेंजेस है जो यूपी में इस बार बीजेपी फेस करती दिख रही है?

Advertisement

3. पंजाब में बिना सीएम फेस लड़ने जा रही कांग्रेस?

बीते 4-5 महीने में पंजाब की राजनीति में या कहें कि पंजाब कांग्रेस की राजनीति में कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की चलती दिखी वहीं दूसरी ओर सरकार और पार्टी सिद्धू की मांग पर झुकती दिखी. आप अमरिंदर सिंह का इस्तीफा देख लें, मंत्रीमंडल में शामिल नए मंत्री की बात कर लें, यहां तक की नए बनाए गए पंजाब के डीजीपी का उदाहरण ले लें. हर जगह आपको सिद्धू की एंट्री, उनकी पसंद मिलेगी. और शायद यही वज़ह है कि सिद्धू खुद को अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव का सीएम फेस प्रोजेक्ट करने में लगे हैं. लेकिन अब इसी बीच कांग्रेस हाईकमान ने कहा है की आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी कोई भी सीएम फेस प्रोजेक्ट नहीं करेगी और बिना सीएम फेस के लड़ेगी. तो क्यों कांग्रेस पंजाब में बिना सीएम फेस के लड़ने जा रही है?

3. किन पैमानों पर EWS को मापा जा सकता है?

आजादी के बाद 20 पर्सेंट आरक्षण एससी और एसटी कोटे के लिए तय किया गया. जिसे बाद  1982 आते आते इसे 22.5 पर्सेंट कर दिया गया. फिर मंडल कमीशन के बाद ओबीसी कोटा जुड़ा और आरक्षण 49.5 पर्सेंट पर आ गया. 2019 में Union Council of Ministers ने 10 पर्सेंट रिजर्वेशन का कोटा economic weaker section वाले लोगों के लिए निर्धारित किया जिसका मानक सरकार ने 8 लाख से कम आय को तय किया. और अब इसी economic weaker section को  10 पर्सेंट आरक्षण देने के मामला सुप्रीम कोर्ट में है. छात्रों ने NEET PG में EWS और OBC वर्ग के आरक्षण की वैधता को चुनौती दी थी.  सुप्रीम कोर्ट  ने कहा कि जब तक ये मामला हल नहीं हो जाता NEET PG 2021 counseling शुरू नहीं करवाई जाएगी. अब इसे लेकर पिछले 12 दिनों से दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं क्योंकि नीट-पीजी के रिजल्ट्स आने के बावजूद अब तक काउंसलिंग नहीं होने से अस्पतालों को नए डॉक्टर्स नहीं मिल रहे हैं और मौजूदा डॉक्टरों पर काम का बोझ ज्यादा हो गया है.

Advertisement

बहरहाल, अब इसी हो हल्ला के बीच सुप्रीम कोर्ट ने economic weaker section वाले मसले पर सरकार से सवाल पूछा है कि आपने 8 लाख का मानक economic weaker section के लोगों के लिए कैसे तय किया, इसका आधार क्या है. अब इस पर सरकार को जवाब देने को कहा गया है. तो आज हम economic weaker section के रिजर्वेशन पर भी बात करेंगे. लेकिन उससे पहले छात्रों का मामला जो सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हैं, वो दरअसल क्या है? क्या वाक़ई 8 लाख इनकम का आंकड़ा इकनॉमिक विकर सेक्शन के लोगों को मापने का सही तरीका है?  और इसके अलावा और कौन-कौन से पेरामीटर्स हैं जिनसे economic weaker section को मापा जा सकता है?

4. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कितना स्कोर सेफ रहेगा?

साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में टीम इंडिया टेस्ट मैच खेल रही है. परसों का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद कल के खेल में 18 विकेट गिरे. पहली पारी में टीम इंडिया ने 327 का स्कोर खड़ा किया. सबसे ज्यादा 123 रन केएल राहुल के बल्ले से आए. साउथ अफ्रीका की तरफ़ से लुंगी एनगीड़ी ने 6 विकेट लिए. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 197 के स्कोर पर सिमट गई. मोहम्मद शमी की झोली में 5 विकेट आये और टेस्ट क्रिकेट में उनके 200 विकेट भी पूरे हो गए.  

Advertisement

तो तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत के पास 146 रनों की लीड है और हाथ में 9 विकेट. ऐसे में क्या माना जाए...मैच में सब टीम इंडिया के हाथ में है, बशर्ते कल की तरह बैटिंग कॉलेप्स न हो? और चौथे दिन किस स्ट्रेटेजी के साथ उतरेगी टीम इंडिया और जैसा पिच का मिजाज है, कम से कम कितना स्कोर सेफ़ रहेगा?

29  दिसंबर 2021 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement
Advertisement