
कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे लोगों तक फ्री मेडिकल सुविधाएं पहुंचाने के लिए ‘आजतक’ की ‘केअर टुडे’ के साथ मुहिम जारी है. इसके जरिए डॉक्टरों, नर्स और दवाओं के साथ चलते-फिरते ‘आजतक कोरोना क्लीनिक’ यूपी-बिहार के जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे हैं. एक महीने चलने वाली इस मुहिम ने अपने शुरुआती 12 दिन में ही हजारों लोगों को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं.
पूरा देश कोरोना के महासंकट से जूझ रहा है. मुश्किल वक्त में साथ खड़े होने की अपनी परंपरा निभाते हुए ‘आजतक’ ने भी ‘केअर टुडे’ के साथ मिलकर एक खास पहल की है. इसके तहत यूपी और बिहार में महामारी से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों तक फ्री डॉक्टरी सेवा और जरूरी मेडिकल सुविधाएं उनके घर-गांव तक पहुंचाई जा रही हैं. इसके लिए चलते फिरते आजतक कोरोना क्लीनिक रवाना किए गए हैं. इन क्लीनिक्स में डॉक्टर, नर्सों और दवाओं के साथ रेपिड टेस्टिंग और ऑक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध है.
‘आजतक’ के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद ने कहा कि आजतक हमेशा अपने दर्शकों के लिए, लोगों के लिए आवाज उठाता रहा है. हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि हम लोगों को उनके सरोकारों की, उनसे जुड़ी हुई खबरें दिखाएं. लेकिन इस मुश्किल घड़ी में हमारी कोशिश है कि हम लोगों के बीच जाएं और उनके लिए कुछ कर पाएं. इसी कोशिश के तहत ये गाड़ियां भेजी गई हैं. इसमें हमारा ज्यादा जोर टेस्टिंग पर है, खासकर गांवों में.
महीने भर चलने वाले इन मोबाइल क्लीनिक को 5 जून को रवाना किया गया था. अपने पहले 12 दिन यानी 17 जून तक ही ये कोरोना क्लीनिक यूपी और बिहार के 41 जिलों के 3700 लोगों तक चिकित्सा सहायता पहुंचा चुके थे. इन जिलों में लखनऊ, गोरखपुर, मऊ, मुजफ्फरपुर, पटना जैसे जिले शामिल थे.
आजतक कोरोना क्लीनिक की मुहिम में मेडिकल पार्टनर है डॉक्टर्स फॉर यू. डॉक्टर्स फॉर यू के अध्यक्ष डॉ. रजत जैन ने बताया कि ये सारे मोबाइल क्लीनिक अलग-अलग इलाकों में जाकर वहां के प्राइमरी हेल्थ सेंटर से जुड़कर लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं.
केअर टुडे के जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के क्रम में ही ‘सलाम बालक ट्रस्ट’ और ‘इंदिरापुरम गुरुद्वारे’ को मेडिकल उपकरण और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई.
खालसा हेल्प इंटरनेशनल के संस्थापक गुरुप्रीत सिंह ने कहा कि उनकी संस्था ने हजारों लोगों को ऑक्सीजन और अन्य जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराईं. इसके बाद जब उन्होंने उत्तराखंड के काशीपुर, रुद्रपुर, हल्दवानी में ऑक्सीजन लंगर केंद्र खोलने का निर्णय लिया तो ‘इंडिया टुडे ग्रुप’ और ‘केअर टुडे’ की ओर से उन्हें सभी आवश्यक उपकरण और मदद मुहैया कराई गई ताकि वे ग्रामीण इलाकों में अपनी सेवाएं दे सकें.
सिंह ने इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी का सेवा के इस मिशन में मदद के लिए आभार जताया.