scorecardresearch
 

अलविदा रोहित सरदाना: पीएम मोदी सहित दिग्गज हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

आजतक समाचार चैनल के वरिष्ठ पत्रकार और एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य कई दिग्गजों ने रोहित सरदाना को श्रद्धांजलि दी है.

Advertisement
X
आजतक के वरिष्ठ एंकर रोहित सरदाना का निधन (फाइल फोटो)
आजतक के वरिष्ठ एंकर रोहित सरदाना का निधन (फाइल फोटो)

आजतक समाचार चैनल के वरिष्ठ पत्रकार और एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है. रोहित पिछले कुछ वक्त से कोविड से पीड़ित थे, वह उससे उबर ही रहे थे कि शुक्रवार दोपहर को हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया. रोहित सरदाना के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है और अपनी ओर से श्रद्धांजलि दे रहा है. 

पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहित सरदाना के निधन पर शोक व्यक्त किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ’रोहित सरदाना बेहद जल्दी हमें छोड़कर चले गए. भारत की प्रगति के लिए ऊर्जा से भरपूर थे और भावुक थे, रोहित को कई लोगों द्वारा याद किया जाएगा. रोहित के निधन ने मीडिया जगत में एक बहुत बड़ा शून्य छोड़ दिया है. उनके परिजनों, दोस्तों और चाहने वालों को सांत्वना, ऊं शांति’.

Advertisement


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर रोहित सरदाना के निधन पर दुख व्यक्त किया है. राष्ट्रपति की ओर से ट्वीट किया गया कि लोकप्रिय न्यूज़ एंकर तथा वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उनका असामयिक निधन पत्रकारिता जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. श्री सरदाना के परिवारजनों व प्रशंसकों को मेरी शोक संवेदनाएं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर रोहित सरदाना के निधन पर दुख व्यक्त किया. अमित शाह ने लिखा, ‘रोहित सरदाना के निधन से दुख पहुंचा है. उनके निधन से देश ने शानदार और निष्पक्ष पत्रकार को खो दिया है. भगवान उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे’. 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना जी का निधन अत्यंत दुःखद है. वह जनपक्षीय पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शान्ति व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोहित सरदाना को श्रद्धांजलि दी है. अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में लिखा कि वरिष्ठ टीवी पत्रकार रोहित सरदाना जी के निधन की दुखद ख़बर स्तब्ध कर देने वाली. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को ये दुख सहने का साहस दें.

Advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जन्मे और मीडिया के राष्ट्रीय-फलक पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले रोहित सरदाना, असमय हमें छोड़ कर चले गए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले साथी कितने विषम और चुनौतीपूर्ण माहौल में काम कर रहे हैं, ये आज चिंता करने का विषय है. रोहित का यूं विदा लेना सम्पूर्ण हरियाणा के साथ-साथ मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है. 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, असम के मंत्री हेमंता बिस्व शर्मा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने रोहित सरदाना के निधन पर दुख व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हंसमुख, खुशमिज़ाज वरिष्ठ पत्रकार श्री रोहित सरदाना जी के निधन की ख़बर सुन स्तब्ध हूं. ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिजनों को ये दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'देश के वरिष्ठ पत्रकार व एंकर श्री रोहित सरदाना जी के निधन की दुखद खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं. देश ने एक निडर राष्ट्रवादी पत्रकार को खोया है और इससे मीडिया जगत को भी बहुत बड़ी क्षति पहुंची है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.'

Advertisement

मीडिया जगत ने भी किया नमन
राज्यसभा सांसद और मीडिया जगत के बड़े नाम सुभाष चंद्रा ने भी रोहित सरदाना को श्रद्धांजलि दी है. सुभाष चंद्रा ने लिखा कि रोहित एक शानदार व्यक्ति थे, मैं उन्हें बेहद मिस करूंगा. वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष, कवि कुमार विश्वास, रेडियो जॉकी रौनक ने रोहित सरदाना के निधन पर दुख व्यक्त किया है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी रोहित सरदाना के निधन पर दुख व्यक्त किया है और उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है.
 

 

 

Advertisement
Advertisement