scorecardresearch
 

ENBA 2020 में आजतक की धूम, 'चैनल ऑफ द ईयर' और 'बेस्ट न्यूज डायरेक्टर' का अवॉर्ड जीता

इंडिया टुडे ग्रुप ने खबरों की दुनिया में एक बार फिर कमाल कर दिखाया है. ENBA अवॉर्ड्स में आजतक और इंडिया टुडे न्यूज चैनल ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. आजतक ने एक बार फिर ‘चैनल ऑफ द ईयर अवॉर्ड - गोल्‍ड’ जीता तो ग्रुप ने कुल 76 अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए.

Advertisement
X
enba awards 2020
enba awards 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ये ट्रॉफीज इसलिए जीती क्योंकि हमने कभी समझौता नहीं कियाः कली पुरी
  • इंडिया टुडे टीवी ने अपने नाम किया जूरी चॉइस अवॉर्ड
  • आजतक और इंडिया टुडे टीवी ने जीते बेस्ट एंकर अवॉर्ड्स

इंडिया टुडे ग्रुप के प्रमुख चैनल आजतक और इंडिया टुडे टीवी का एक बार फिर प्रतिष्ठित एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स (ईएनबीए) 2020 में डंका बजा है. इन अवॉर्ड्स ने ग्रुप के गोल्ड स्टैंडर्ड न्यूज कंटेंट के साथ ही कोरोना महामारी से प्रभावित साल में प्रमुख घटनाओं की ठोस कवरेज, एंकर्स, रिपोर्टर्स और संपादकीय नेतृत्व की प्रशंसा की है.

Advertisement

समाचारों के सबसे सच्चे और भरोसेमंद स्रोत के रूप में 45 साल से अपनी चमक बिखेर रहे इंडिया टुडे ग्रुप की चमक ईएनबीए अवॉर्ड्स में भी दिखाई दी और समूह ने कुल 76 अवॉर्ड्स जीते जिनमें से 31 अवॉर्ड्स गोल्ड हैं. 

आजतक ने जीता ‘चैनल ऑफ द ईयर अवॉर्ड- गोल्‍ड’

आजतक की अजेय स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष पत्रकारिता ने एक बार फिर ‘चैनल ऑफ द ईयर अवॉर्ड - गोल्‍ड’ जीता है. आजतक के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद को 'न्यूज डायरेक्‍टर ऑफ द ईयर - गोल्‍ड’ मिला है, जिनके मार्गदर्शन में चैनल ने ऊंची उड़ान भरी है. 'कवरेज बाय ए रिपोर्टर' का गोल्ड भी आजतक के हिस्से आया. अंजना ओम कश्यप ने इस कैटेगरी में राजतिलक के साथ-साथ बेस्ट एंकर कैटेगरी में भी गोल्ड जीता.

चैनल ने 'बेस्ट कवरेज ऑफ ऑटो सेक्टर' और 'बेस्ट ब्रेकफास्ट शो' की कैटेगरी में भी गोल्ड जीता. बेस्ट ब्रेकफास्ट शो की कैटेगरी में '9 बज गए' ने अवॉर्ड जीता. इन अवॉर्ड्स के अलावा श्वेता सिंह को कोरोना काल में अपने उत्कृष्ट काम के लिए प्रतिष्ठित एडिटोरियल लीडर से सम्मानित किया गया. 

Advertisement

इंडिया टुडे टीवी ईएनबीए 2020 में राजदीप सरदेसाई को 'बेस्ट एंकर एंड बेस्ट कवरेज', गौरव सावंत को 'बेस्ट लेट प्राइम टाइम शो' और नबीला जमाल को 'बेस्ट एंकर ऑन डिजिटल न्यूज' के गोल्ड अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया.

द लल्लनटॉप ने अपने नाम किए 9 अवॉर्ड्स

इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल प्लेटफॉर्म द लल्लनटॉप ने भी 9 अवॉर्ड्स अपने नाम किए जिसमें से एक गोल्ड बेस्ट डिजिटल मीडिया न्यूज चैनल के लिए दिया गया और दूसरा गोल्ड सौरभ द्विवेदी ने बेस्ट एंकर ऑन डिजिटल न्यूज चैनल के लिए जीता. 

इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने इस जीत पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा, "ये ब्रेकिंग न्यूज आपके साथ शेयर करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आजतक ने ENBA अवॉर्ड्स में 76 ट्रॉफीज जीती हैं. मेरा मानना है कि हमने ये ट्रॉफीज इसलिए जीती हैं क्योंकि हमने न्यूज कवरेज के साथ कभी समझौता नहीं किया, हम कोरोना के आगे भी नहीं झुके. हम हर खबर का हर पहलू दिखाते हैं, निष्पक्ष. इसके लिए हमें किसी भी चुनौती का सामना करना पड़े, ये हमें मंज़ूर है. 20 साल से आजतक को अपना भरोसा बनाए रखने के लिए आपका शुक्रिया."

ENBA के कुछ अवॉर्ड्स

बेस्ट चैनल ऑफ द ईयर इंग्लिश अवॉर्ड - इंडिया टुडे
बेस्ट न्यूज चैनल ऑफ द ईयर अवॉर्ड (गोल्‍ड) - आजतक
बेस्ट न्यूज़ डायरेक्‍टर ऑफ द ईयर (गोल्‍ड) - सुप्रिय प्रसाद 
बेस्ट ब्रेकफास्ट शो हिंदी (गोल्ड) - आजतक
बेस्ट कवरेज बाय ए रिपोर्टर (गोल्ड) - आजतक
बेस्ट एंकर कैटेगरी (गोल्ड) - अंजना ओम कश्यप (आजतक)
बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम हिंदी (गोल्ड) - आजतक
बेस्ट कवरेज ऑन ऑटो सेक्टर (गोल्ड) - आजतक
बेस्ट कवरेज ऑन सोशल इश्यूज हिंदी (गोल्ड) - द लल्लनटॉप
बेस्ट एंकर ऑन डिजिटल न्यूज़ चैनल - सौरभ द्विवेदी (द लल्लनटॉप)
बेस्ट न्यूज कवरेज नेशनल अंग्रेजी (गोल्ड) - इंडिया टुडे 
बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम इंग्लिश (गोल्ड) - राहुल कंवल
बेस्ट एंकर एंड बेस्ट कवरेज - राजदीप सरदेसाई (इंडिया टुडे)
बेस्ट लेट प्राइम टाइम शो - गौरव सावंत (इंडिया टुडे)
बेस्ट एंकर ऑन डिजिटल न्यूज अवॉर्ड्स - नबीला जमाल (इंडिया टुडे)
बेस्ट टॉक शो अंग्रेजी (गोल्ड) - राजदीप सरदेसाई
बेस्ट न्यूज कवरेज नेशनल हिंदी (सिल्वर) - आजतक
बेस्ट टॉक शो हिंदी (सिल्वर) - आजतक
ग्राउंड रिपोर्ट स्पेशल (सिल्वर) - आजतक
बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम हिंदी (सिल्वर) - लल्लनटॉप
बेस्ट टॉक शो हिंदी (ब्रॉन्ज) - आजतक
बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम इंग्लिश (सिल्वर) - राजदीप सरदेसाई

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement