scorecardresearch
 

आज का दिन: बंगाल-असम में जबरदस्त वोटिंग, किसको मिलेगा फायदा?

आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे कि बंगाल-असम में हुई ज़बरदस्त वोटिंग किसके पक्ष में रहनेवाली है, केरल की किन सीटों पर मुक़ाबला होगा दिलचस्प, GST का झोली भर कलेक्शन किसे देगा फ़ायदा.

Advertisement
X
असम और बंगाल में दूसरे फेज में 80 फीसदी से अधिक वोटिंग (फोटो-PTI)
असम और बंगाल में दूसरे फेज में 80 फीसदी से अधिक वोटिंग (फोटो-PTI)

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर नितिन ठाकुर किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.

Advertisement

ऊंचे वोटिंग टर्नआउट का नफा-नुकसान किसे?

बंगाल में कल करीब 81% वोटिंग हुई तो असम में करीब 73%. माना जा सकता है कि लोग घरों से बाहर निकले और जमकर मतदान किया.  इंडिया टुडे के नेशनल अफेयर्स एडिटर राहुल श्रीवास्तव बता रहे हैं कि दोनों राज्यों में ऊंचे मतदान प्रतिशत से क्या संकेत मिल रहे हैं? किसे फायदा होगा किसे नुकसान पहुंच सकता है? इसके अलावा वो बता रहे हैं कि नंदीग्राम का संग्राम ही क्यों फोकस में है?

केरल का 'नंदीग्राम' कौन सा है?

बंगाल में सत्ता से बेदखली के बाद वामपंथियों के लिए केरल ही ऐसा गढ़ है जिसे वो बचा पा रहे हैं. हालांकि इस बार भी लड़ाई कांग्रेस वाले गठबंधन और वाम मोर्चा में ही मानी जा रही है लेकिन बीजेपी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की पूरी कोशिश में है. इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट के मेंबर मयंक मिश्रा बता रहे हैं कि यहां कौन-कौन सी सीटें हैं जहाँ मुकाबला काँटे का होगा और कौन सी सीट ऐसी है जो नंदीग्राम जैसी हॉट बन गई है? इसके अलावा हमारे साथी हैं सम्राट शर्मा वो भी बता रहे हैं ऐसी सीटों के बारे में जहां जनता का मूड स्विंग होता रहता है.

Advertisement

GST कलेक्शन तो बढ़ा लेकिन फायदा किसे?

इस पॉडकास्ट में ये भी सुनिए कि केंद्र सरकार का इस बार GST कलेक्शन कितना रहा और साथ ही समझेंगे इंडिया टुडे मैगज़ीन के असोसिएट एडिटर शुभम शंखधर से कि लगातार बढ़े कलेक्शन को देखकर माना जाए कि ये सिस्टम हिट रहा है? इसके अलावा केंद्र-राज्य की जो खींचतान चलती रहती है उस बारे में भी उनकी टिप्पणी सुनिए.

इसके अलावा प्रतीक वाघमारे के साथ सुनिए कि देश विदेश के अख़बारों में आज क्या छपा है, साथ ही जानिए कि आज की तारीख़ इतिहास के नज़रिए से क्यों ख़ास है. बस क्लिक कीजिए नीचे दिए लिंक पर और तीस मिनटों के अंदर हो जाइए अपडेट देश के पहले न्यूज़ मॉर्निंग पॉडकास्ट के साथ.

आज का दिन सुनने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement