scorecardresearch
 

आज का दिन: 45 साल से ऊपर के लोगों को कल से लगेगी वैक्सीन, ये है पूरा प्रोसेस

कोरोना से निपटने की जद्दोजहद के बीच वैक्सीनेशन प्रोसेस जारी है. अब एक अप्रैल से 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे.

Advertisement
X
वैक्सीन लगवाते अर्धसैनिक बल का जवान (फोटो-PTI)
वैक्सीन लगवाते अर्धसैनिक बल का जवान (फोटो-PTI)

कोरोना से निपटने की जद्दोजहद के बीच वैक्सीनेशन प्रोसेस जारी है. अब एक अप्रैल से 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे. इससे पहले के दो फेज के वैक्सीनेशन में कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र वालों को ही टीका लग रहा था. लेकिन अब 45 साल से ऊपर के सभी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए योग्य होंगे चाहे उन्हें कोई गंभीर बीमारी हो या ना हो. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को  प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. तो कैसे वैक्सीन लेने के लिए रजिस्टर करना है पूरा प्रोसेस क्या है.

Advertisement

और महाराष्ट्र में जिस तरह से केसेस बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए lockdown लगाने का विचार चल रहा है. Lockdown जो अचानक से इतने शॉर्ट पीरियड का समय देकर लगाया गया था उसका रिजल्ट आप जानते ही हैं. लोगों के सामने रोज़ी रोटी का संकट खड़ा हो गया था. और इसी को देखते हुए महाराष्ट्र के फॉर्मर सीएम पृथ्वीराज चवन ने प्रेस रिलीज़ में कहा है की अगर lockdown लगाया जाता है  तो लोगों को समय से पहले बताना होगा. lockdown कम समय के लिए रखना होगा, और जिनकी नौकरी जाने की ज्यादा संभावना है उन्हे डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर करना होगा, साथ ही वैक्सीनेशन भी बढ़ाना होगा.
वहीं मध्य प्रदेश में हर रोज़ करीब 2 हज़ार से ज्यादा केसेस आ रहे हैं. यहां के हालात देखते हुए सरकार ने एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें कहा गया है की अगले एक महीने मध्य प्रदेश के लिए बहुत मुश्किल होने वाले है और अंदाज़ा लगाया है की अप्रैल 25 तक रोजाना 56 हजार से ज्यादा एक्टिव केसेस हो सकते हैं.

Advertisement

पहले कपकपाती ठण्ड और अब झुलसाने वाली गर्मी की मार ने इस साल सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. जिस दिन होली के जश्न में हम सब थे उसी दिन हीट वेव आई थी जिसने पिछले 76 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.  इससे पहले  31 मार्च 1945 को तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस तक गया था. मार्च में ही हीट वेव ने दस्तक दे दी है तो अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है की मई जून जुलाई में किस तरह गर्मी परेशान करने वाली है. तो तापमान बढ़ने की उम्मीद है और इसके कयास भी लगाए जा रहे है. तो क्या है वजह इस हीट वेव के आने की?

 76 साल बाद मार्च में पड़ रही गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मुसीबत इसलिए बड़ी है क्योंकि लोग इसके लिए तैयार ही नहीं थे. ऐसा कई बार होता है. जैसे चेन्नई के एक जज साहेब हैं. इन्होंने मुकदमे तो बहुत सारे सुने होंगे, फैसले भी सुनाए होंगे। लेकिन एक केस ऐसा आया है मद्रास हाई कोर्ट में जिसकी सुनवाई करते वक्त जज साहेब भी सोच में पड़ गए हैं- फैसला क्या करें. ये बात उन्होंने खुद कुबूल की है. मामला है होमोसेक्सुलेटी का.  एक कपल जिसमें से एक की उम्र 22 साल है और दूसरे की 20 साल. दो साल से एक दूसरे को जानते है और अब एक साथ रहना चाहते हैं. दोनों कोर्ट से सुरक्षा की गारंटी मांगने पहुंचे. लेकिन परिवार दोनों का रिश्ता कुबूल करने को तैयार नहीं. जज साहेब कह रहे हैं दलीलें तो दोनों पक्षों की सही है, तो फिर केस में फैसला क्या किया जाए इस तक पहुंचने के लिए सेंसिटिविटी से काम करने की ज़रूरत है.

Advertisement

अगर आपने अपने स्थायी खाता संख्या (PAN) को आधार से अभी तक नहीं जोड़ा है तो आपके पास अब केवल एक दिन का वक्त बचा है. 31 मार्च 2021 तक आपके पास मौका है. 1 अप्रैल कल ही है उससे पहले आप ये काम निपटा लें नहीं तो जुर्माने के तौर पर 1,000 रुपये देने के लिए तैयार रहिएगा. सरकार ने पिछले हफ्ते लोकसभा में वित्त विधेयक 2021 पारित किया था जहां एक नया सेक्शन 234H डाला गया, जिसके तहत ही आपसे ये जुर्माना लिया जाएगा. ये तो पहली बात हुई. अब आपको याद होगा पिछली बार बैंक से OTP मिलने में बड़ी समस्या आ रही थी, ज़्यादा पुरानी बात नहीं है लेकिन लेटेस्ट ये खबर है कि HDFC बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI),  ICICI जैसे बैंक्स के आप अगर ग्राहक हैं तो 1 अप्रैल से यानी कल से आपको ओटीपी हासिल करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आपको सचेत रहना चाहिए. उधर अप्रैल के महीने में बैंक्स ज़्यादातर दिनों में बंद रहने वाले हैं. तो ऐसा क्यों होगा ?

इन ख़बरों पर विस्तार से बात के अलावा, देश दुनिया के अख़बारों से सुर्खि़यां होंगी और बताएंगे आज के दिन की इतिहास में अहमियत, सुनिए 'आज का दिन' अमन गुप्ता के साथ

Advertisement

सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement