scorecardresearch
 

कैसे टीका केंद्र तक पहुंचेगी वैक्सीन, कितना खतरनाक है बर्ड फ्लू, सुनें 'आज का दिन'

DGCI ने वैक्सीन के इमरजेंसी यूज़ की मंजूरी इसी रविवार को दी थी.. तो वैक्सीन कैसे पहुंचेगी टीका केंद्र में और कैसे इसका स्मूथ फ्लो श्योर करेगी सरकार, जानेंगे हमारी सहयोगी ऐश्वर्या पालीवाल से.

Advertisement
X
कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन कई प्रदेशों में चल रहा है (फोटो-PTI)
कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन कई प्रदेशों में चल रहा है (फोटो-PTI)

कोरोना की दो वैक्सीन्स के इस्तेमाल को मंज़ूरी मिली है. अब अगला स्टैप वैक्सीनेशन है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने कल वैक्सीनेशन पर जानकारियाँ दीं. बताया कि देश में इसका कार्यक्रम अगले हफ्ते से शुरू हो सकता है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीनेशन 10 दिन बाद शुरू हो सकती है. DGCI ने  वैक्सीन के इमरजेंसी यूज़ की मंजूरी इसी रविवार को दी थी..  तो वैक्सीन कैसे पहुंचेगी टीका केंद्र में और कैसे इसका स्मूथ फ्लो श्योर करेगी सरकार, जानेंगे  हमारी सहयोगी ऐश्वर्या पालीवाल से.

Advertisement

देश अभी कोरोना से उबरा नहीं है कि एक बीमारी सबको डरा रही है. कई राज्यों में पक्षियों के लगातार मरने से बर्डफ्लू का खतरा बढ़ गया है. गनीमत बस इतनी है कि बर्ड फ्लू अभी पक्षियों तक ही महदूद है, इंसानों में नहीं फैला. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. पोल्ट्री फार्म, तालाब वग़ैरह और बाहर से आनेवाले पंछियों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. साथ ही इनफैक्शन फैलने वाली जगहों पर मांस बेचने पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है. हमने सहयोगी है ऋचीक मिश्रा, हेल्थ संबंधित ख़बरों पर नज़र रखते हैं, हमने उनसे जाना कि ये कितना खतरनाक है और इंसानों को इससे कितना डरने की ज़रूरत है?

अमेरिका में एक जगह है, सिलिकॉन वैली, जो टेक्नोलॉजी की दुनिया का हब है. यहाँ से गूगल, एपल जैसी बड़ी कम्पनियाँ ऑपरेट करती हैं. ख़बर है कि दुनिया की टॉप टेक कंपनियों में शुमार गूगल के कर्मचारियों ने एक यूनियन बना ली है जिसमें अब तक 200 से ज्यादा कर्मचारी शामिल हो चुके हैं. यूनियन का नाम अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन रखा गया है। तो इन यूनियन की क्या वैलिडिटी है? गूगल क्या इसे अलाऊ करेगी? ऐसे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, और इन्हीं का जवाब दे रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश के रे. 

Advertisement

और अब बात क्रिकेट की. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज जारी है, 1-1 से मामला बराबरी पर है. चार मैचों की सीरीज का तीसरा मैच कल से सिडनी में खेला जाएगा। तीसरे मैच में कुछ बड़े बदलाव की उम्मीद है. क्रिकेट फैंस को एक ओर जहाँ रोहित शर्मा के लौटने का इंतज़ार है है तो वहीँ दूसरी ओर इस दौरे पर टीम इंडिया अपने खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने से भी जूझ रही है. किसकी बन सकती है टीम में जगह और टीम सिलेक्शन से पहले कहाँ टिकी है सबकी नज़र, इसी पर बात कर रहे हैं हमारे सहयोगी केशव, खेल पत्रकार मुहम्मद इक़बाल से.

और ये भी सुनिए कि 6 जनवरी की तारीख महत्वपूर्ण क्यों है, इतिहास इस पर क्या कहता है. साथ साथ अख़बारों का हाल भी लेंगे. इतना सब कुछ महज़ आधे घंटे में सुनिए मॉर्निग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement