scorecardresearch
 

दिल्ली में फिर कोरोना का कहर, चीन पर भारत ने बदली रणनीति, सुनें 'आज का दिन'

अब भारत सरकार चीन के ख़िलाफ़ अपनी रणनीति में बदलाव करने जा रही है. ये कौन से बदलाव होंगे और कब से ज़मीन पर दिखना शुरु हो जाएंगे ये समझिए इंडिया टुडे के नेशनल अफेयर्स एडिटर राहुल श्रीवास्तव से.

Advertisement
X
कोरोना टेस्ट (फाइल फोटो-PTI)
कोरोना टेस्ट (फाइल फोटो-PTI)

दिल्ली में बीते मंगलवार कोरोना के 2300 केस मिले. 18 लोगों ने दम भी तोड़ा. बीते दो महीनों में एक दिन के अंदर ये सबसे बड़ा नंबर है. इसके अलावा रोज़ दो हज़ार के करीब केस भी आ ही रहे हैं, जबकि दिल्ली में नंबरों को थोड़ा कंट्रोल कर लिया गया था. तो ऐसा क्या हुआ जिसके कारण दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं? साथ ही सुनिए क्या ये राजधानी में आई सेकेंड वेव है... बता रहे हैं इंडिया टुडे डॉट कॉम के असिस्टेंट एडिटर प्रभाष दत्ता.

Advertisement

लद्दाख में भारत-चीन सेना जिस तरह बार बार आमने-सामने आ रही हैं उससे लगता नहीं कि विवाद सिर्फ टेबल पर सुलझ सकेगा. चार महीने के दरम्यान कई दौर की बात हो चुकी है मगर नतीजा शून्य रहा. अब सरकार को भी लगने लगा है कि सिर्फ वेट एंड वाच वाली सिचुएशन से न सिर्फ सैन्य स्तर पर घाटा है बल्कि राजनीतिक तौर पर भी इससे समस्या खड़ी हो सकती है. लिहाज़ा अब भारत सरकार चीन के ख़िलाफ़ अपनी रणनीति में बदलाव करने जा रही है. ये कौन से बदलाव होंगे और कब से ज़मीन पर दिखना शुरु हो जाएंगे ये समझिए इंडिया टुडे के नेशनल अफेयर्स एडिटर राहुल श्रीवास्तव से.

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में सिर्फ सीबीआई ही नहीं लगी है बल्कि कई एजेंसियां जुटी हैं. कल हमने 'आज का दिन' में बताया था कि इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए सीबीआई ऑफिसर्स ने कहा कि अब तक की पूछताछ में मामला मर्डर का नहीं लग रहा है. अब एक और नई बात सामने आ रही है. इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी ED के हाथ ऐसे कई ग्रुप चैट्स लगे हैं जिसमें ड्रग्स को लेकर बातें होती थीं। इसमें कई जाने-माने लोगों के नाम हैं और अब वो इस जांच के दायरे में हैं।  मुंबई में हमारे सहयोगी हैं दिव्येश सिंह, उन्होंने बताया कि ये चैट कैसी हैं, पहले से अलग कैसे हैं और अब मामला क्या मोड़ ले सकता है. 

Advertisement

साथ ही ये भी जानिए कि 3 सितंबर की तारीख इतिहास के लिहाज़ से अहम क्यों है.. क्या घटनाएं इस दिन घटी थीं. अख़बारों का हाल भी पांच मिनटों में सुनिए और खुद को अप टू डेट कीजिए. इतना कुछ महज़ आधे घंटे के न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ. 

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement