scorecardresearch
 

दिल्ली हिंसा में नया खुलासा, 'ड्रग मंडली' से पूछताछ में क्या होगा हासिल, सुनें 'आज का दिन'

ड्रग्स मामले में जो बड़े नाम सामने आए हैं, उनके पास से ना तो ड्रग्स की रिकवरी हुई है… ना ही उनका कोई मेडिकल टेस्ट हुआ है.. फिर एनसीबी पूछताछ से क्या हासिल करेगी… अपडेट दे रहे हैं मुंबई से आजतक रेडियो रिपोर्टर दिव्येश.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

संसद का मॉनसून सत्र कल अपने तय वक्त से करीब आठ दिन पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. पहले राज्यसभा और फिर बाद में लोकसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है. सरल भाषा में ये समझिए कि संसद का मॉनसून सत्र समाप्त हो चुका है. काफी छोटा रहा संसद का ये सत्र लेकिन दोनों सदनों में कई अहम विधेयकों को पारित किया गया. कामकाज के हिसाब से कैसा रहा, कितनी प्रोडक्टिविटी रही, ये बता रहे हैं कुलदीप मिश्र. 

Advertisement

पचास से ज़्यादा मौत, 500 से ज़्यादा घायल, करोड़ों की संपत्ति जलकर ख़ाक, 1700 एफआईआर.. ये आंकड़े बताने को काफी हैं कि दिल्ली हिंसा का दायरा कितना बड़ा था. हाल में ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में 17,000 से ज़्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. इसमें फिलहाल 15 लोगों के नाम शामिल हैं. जैसे-जैसे हमें ये जानकारी मिल रही है कि चार्ज शीट में क्या- क्या है हम आपको बताते जा रहे है. कल जाँच को लेकर कुछ और नई जानकारियां सामने आईं जिसमें पुलिस को दंगों की पूरी साजिश साफ नजर आने की बात कही गयी है… बताया गया कि कैसे सरकार को घेरने के लिए पूरी प्लानिंग की गई. बहरहाल,  अब जो जानकारी बाहर आई है उसमें क्या नई बात निकली है वही बता रहे हैं आजतक रेडियो रिपोर्टर तनसीम हैदर.
 
सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला तो आगे बढ़ नहीं रहा लेकिन उसके बहाने बॉलीवुड में ड्रग्स के दखल पर खूब खुलासे हो रहे हैं. कई सेलिब्रिटीज़ राडार पर हैं. दीपिका पादुकोण से लेकर सारा अली खान तक से पूछताछ होनी है. एनसीबी की तरफ से समन भेज दिया गया है. ऐसे में पूछताछ के लिए आना ही पड़ेगा लेकिन सवाल उठ रहा है कि इस मामले में जो बड़े नाम सामने आए हैं, उनके पास से ना तो ड्रग्स की रिकवरी हुई है… ना ही उनका कोई मेडिकल टेस्ट हुआ है.. फिर एनसीबी पूछताछ से क्या हासिल करेगी… अपडेट दे रहे हैं मुंबई से आजतक रेडियो रिपोर्टर दिव्येश. 

Advertisement

और ये भी जानिए कि 24 सितंबर की तारीख इतिहास के लिहाज़ से अहम क्यों है.. क्या घटनाएं इस दिन घटी थीं. अख़बारों का हाल भी पांच मिनटों में सुनिए और खुद को अप टू डेट कीजिए. इतना कुछ महज़ आधे घंटे के न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.  

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement