scorecardresearch
 

आज का दिन: किसानों ने ठुकराया सरकार का ऑफर, कानून विवाद पर क्या बनेगी बात?

एक अहम बैठक आज और होनी है. वो होगी कांग्रेस कार्यसमिति की. पार्टी में अंदरखाने कलह की ख़बरें चल ही रही हैं. अध्यक्ष चुने जाने को लेकर क्लीयरिटी नहीं है, वहीं इस साल कई इंपोर्टेंट इलेक्शन भी सामने हैं.

Advertisement
X
किसानों-सरकार में समाधान कब? (PTI)
किसानों-सरकार में समाधान कब? (PTI)

अब से थोड़ी ही देर बाद किसान संगठनों और सरकार की बातचीत होनी है. इस मुलाक़ात को लेकर कृषि मंत्री को बड़ी भारी उम्मीदें थीं लेकिन कल रात किसान संगठनों की अपनी बैठक में जो हुआ उसके बाद मामला पटरी से उतर गया है. संगठनों ने सरकार का वो ऑफ़र ठुकरा दिया है जिसमें कहा गया था कि कृषि क़ानूनों को क़रीब डेढ़ साल तक टाला जा रहा है और एक कमेटी बनाई जाएगी.

Advertisement

किसान संगठन अपनी पुरानी मांग पर ही अड़े हैं कि तीनों क़ानून पूरी तरह वापस हों और अभी हों. ऐसे में सवाल कई हैं.. हमने बात की कुमार कुणाल से जो लगातार इस आंदोलन को कवर कर रहे हैं. उनसे पूछा कि जिस ऑफ़र के सहारे सरकार कह रही थी कि अगली बैठक में समाधान निकलेगा वो तो ठुकरा दिया गया.. अब चीज़ें फिर से ज़ीरो पर ही पहुंच गई हैं… 

एक अहम बैठक आज और होनी है. वो होगी कांग्रेस कार्यसमिति की. पार्टी में अंदरखाने कलह की ख़बरें चल ही रही हैं. अध्यक्ष चुने जाने को लेकर क्लीयरिटी नहीं है, वहीं इस साल कई इंपोर्टेंट इलेक्शन भी सामने हैं. ऐसे में मीटिंग का एजेंडा क्या रहेगा पूछा हमने आनंद पटेल से जो दशक भर से ज़्यादा टाइम से कांग्रेस को कवर कर रहे हैं.

Advertisement

लॉकडाउन में सबसे ज़्यादा हालत ख़राब रेहड़ी-पटरीवालों की थी. उन्हें सहारा देने के लिए आत्मनिर्भर भारत स्कीम के तहत सरकार ने सस्ती दर पर लोन बांटे थे. अब मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से ख़बर आई है कि बैंकों को ये लोन रिकवर करने में दिक़्क़त आ रही है. कोई वापस ही नहीं कर रहा. ऐसे में हैरान परेशान बैंक नगर निगम की शरण में गए हैं, गुहार लगा रहे हैं कि किसी तरह उसका पैसा वापस करवाया जाए. तो सबसे पहले तो यही समझिए कि सरकार जो ये स्कीम लाई थी उसका पर्पज़ था क्या.. बता रहे हैं… इंडिया टुडे हिंदी पत्रिका के एसोसिएट एडिटर शुभम शंखधर.

और ये भी सुनिए कि 22 जनवरी की तारीख महत्वपूर्ण क्यों है, इतिहास इस पर क्या कहता है. साथ साथ अख़बारों का हाल भी लेंगे. इतना सब कुछ महज़ आधे घंटे में सुनिए मॉर्निग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement