scorecardresearch
 

ठंड में भी डटे किसान, आंदोलन से चिंता में इंडस्ट्री, सुनें 'आज का दिन'

एसोचैम का कहना है कि किसान आंदोलन से देश को हर रोज़ क़रीब 3500 करोड़ रुपये का नुक़सान हो रहा है. चैंबर कंफडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज यानि CII ने भी कहा है कि पटरी पर लौट रही इकोनॉमी को आंदोलन से नुक़सान हो सकता है.

Advertisement
X
दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान (फोटो-PTI)
दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान (फोटो-PTI)

किसान आंदोलन जारी है. दिल्ली की ठंड में भी किसान डटे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आ रहे किसानों को रोक रही है. ये भी कहा कि सरकार आंदोलन स्थल पर फोर्स लगाकर तानाशाही कर रही है. हालाँकि बातचीत के प्रयास जारी हैं लेकिन देखते हैं कि फिर से दोनों पक्ष कब साथ बैठेंगे. उधर एसोचैम का कहना है कि इस आंदोलन से देश को हर रोज़ क़रीब 3500 करोड़ रुपये का नुक़सान हो रहा है.  चैंबर कंफडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज यानि CII ने भी कहा है कि पटरी पर लौट रही इकोनॉमी को आंदोलन से नुक़सान हो सकता है. तो आंदोलन को लेकर इंडस्ट्रीज़ की चिंताएँ क्या हैं.. ये बता रहे हैं इंडिया टुडे टीवी के नेशनल अफेयर्स एडिटर राहुल श्रीवास्तव.

Advertisement


भारत को कोरोना वैक्सीन का इंतज़ार है लेकिन आने से पहले ही केंद्र सरकार ने राज्यों को सलाह जारी कर दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल प्रेस कॉन्फ़्रेंस में वैक्सीनेशन की तैयारियों के बारे में बताया. इसी दौरान राज्य सरकारों को आगाह किया कि टीकाकरण के बाद कुछ प्रतिकूल प्रभाव यानि साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं तो इसके लिए तैयार रहें. तो किस तरह के प्रतिकूल प्रभाव और तैयारियों की बात हो रही है, जानकारी दे रही हैं मिलन शर्मा. 

कल देर शाम बिहार से एक बड़ी ख़बर आई. सीएम नीतीश की कैबिनेट ने दो बड़े चुनावी वादों को मंजूरी दे दी है. ये दो चुनावी वादे कोरोना वैक्सीन और रोज़गार से जुड़े थे. कैबिनेट में क्या फैसला लिया गया बता रहे हैं पटना से हमारे सहयोगी रोहित कुमार सिंह - 

Advertisement

चीनी शॉर्ट-वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म TikTok भारत में बैन है लेकिन कई देशों में ये अभी भी काम कर रहा है. अब इससे मुकाबले के लिए फेसबुक ने अपने नए एक्सपेरिमेंटल म्यूजिक-मेकिंग ऐप Collab को लॉन्च कर दिया है. इस ऐप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यूजर्स साथ ना होकर भी साथ में कंटेंट प्रोडूस कर सकते हैं. तो क्या है ये Collab एप्प और यह कैसे काम करेगा, बताया टेक जर्नलिस्ट अभिषेक तैलंग -   


और ये भी सुनिए कि 16 दिसंबर की तारीख महत्वपूर्ण क्यों है, इतिहास इस पर क्या कहता है. साथ साथ अख़बारों का हाल भी लेंगे. इतना सब कुछ महज़ आधे घंटे में सुनिए मॉर्निग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ. 

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Advertisement
Advertisement