scorecardresearch
 

क्या है BJP से इस्तीफा देने वाले सांसद की नाराजगी की वजह, सुनें 'आज का दिन'

भरूच से सांसद मनसुखभाई वसावा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. कहा कि आने वाले बजट सत्र में वो लोकसभा से भी इस्तीफा दे देंगे. मनसुखभाई वसावा काफी सीनियर सांसद हैं. छह बार से लगातार चुने जा रहे हैं और केंद्र में आदिवासी कल्याण राज्य मंत्री भी रहे हैं.

Advertisement
X
भरूच से सांसद मनसुखभाई वसावा
भरूच से सांसद मनसुखभाई वसावा

किसानों और केंद्र सरकार के बीच 7वें दौर की बातचीत आज होनी है. कल संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के साथ कुछ मांगों को लेकर लैटर लिखा था. उधर गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक भी हुई थी जो लगभग 2 घंटे चली. बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केबिनेट सेक्रेट्री राजीव गौबा सहित गृह मंत्रालय और कृषि मंत्रालय के ऑफिसर्स मौजूद थे. तो किसानों ने जो चिट्ठी लिखकर मांग की है वो क्या हैं… ये पूछा हमने आजतक रेडियो रिपोर्टर कुमार कुणाल से.

Advertisement

गुजरात से एक ऐसी ख़बर आई जिसने बीजेपी के माथे पर फ़िक्र की लकीरें डाल दी हैं. भरूच से सांसद मनसुखभाई वसावा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. कहा कि आने वाले बजट सत्र में वो लोकसभा से भी  इस्तीफा दे देंगे. मनसुखभाई वसावा काफी सीनियर सांसद हैं. छह बार से लगातार चुने जा रहे हैं और केंद्र में आदिवासी कल्याण राज्य मंत्री भी रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें नर्मदा ज़िले के 121 गांवों को इको सेंसिटिव ज़ोन घोषित करने के केंद्र सरकार के फैसले को वापस लेने की मांग की थी. क्या है ये पूरा मामला और बीजेपी को वसावा के जाने से कितना नुकसान होगा इस पर बात की हमने अहमदाबाद बेस्ड फ्रीलांस जर्नलिस्ट पारस झा से और पूछा कि मनसुखभाई की नाराज़गी की वजह क्या है..

Advertisement

इनकम टैक्स फाइल करने के लिए अब दो दिन रह गए हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अपनी तरफ से ITR फाइल करने के लिए लगातार ज़ोर डाल रहा है, कल से ही ट्विटर पर #ITRFileKaroJhatpat ट्रेंड हो रहा है. लोगों ने भी इसके जवाब में दो हैश टैग छेड़ दिए एक#DateExtendKaroJhatpat और दूसरा #extend_due_date_immediately. लेकिन सरकार की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. कुल मिलाकर बात ये है कि ITR तो फाइल करना ही होगा. अब अगर आप ITR फाइल नहीं करते हैं या उसे फाइल करने में देरी करते हैं तो क्या परेशानियां होंगी और क्या डेडलाइन को सरकार एक्सटेंड नहीं कर सकती? ये मैंने हमने इंडिया टुडे के असिसटेंट एडिटर मनीष कुमार से. 

और एक तरफ़ 2020 की रवानगी है तो दूसरी तरफ ठंड अपने चरम पर है. सितम ये है कि नए साल पर भी इससे निजात मिलती नहीं दिखती. आजतक की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट ने अगले एक सप्ताह तक कैसा मौसम होगा इसका फ़ॉरकास्ट किया है. इसमें क्या निकल कर आया है? यही बता रहे हैं DIU के अरिंदम मुखर्जी.

और ये भी सुनिए कि 30 दिसंबर की तारीख महत्वपूर्ण क्यों है, इतिहास इस पर क्या कहता है. साथ साथ अख़बारों का हाल भी लेंगे. इतना सब कुछ महज़ आधे घंटे में सुनिए मॉर्निग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.

Advertisement

 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement