आज किसान आंदोलन को महीना भर पूरा हो जाएगा. तीस दिन से किसान सर्द रातों तक में अपनी माँगों को लेकर डटे हैं. इस बीच पीएम मोदी आज देशभर के नौ करोड़ किसानों से बात करेंगे और नए क़ानून पर भी बोलेंगे. एक अहम काम और होगा. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को 18,000 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर करनेवाले हैं. एक तो पहली बार ये रक़म सीधे किसानों के खाते में जा रही है, दूसरा मौक़ा ऐसा है जब किसान आंदोलन कर रहे है. तो ये कार्यक्रम कितना अहम है और क्या इससे कृषि क़ानूनों को लेकर सरकार का रुख़ साफ़ हो जाएगा.. बता रहे हैं वरिष्ठ सहयोगी हिमांशु मिश्रा.
बंगाल में चुनाव होने हैं और कल एक ख़बर कांग्रेस के मोर्चे से भी आ गई है. पार्टी विधानसभा चुनाव वामपंथी दलों के साथ तालमेल बैठाकर लड़ने वाली है. पिछली बार भी ऐसा ही हुआ था और कांग्रेस राज्य की दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन इस बार बीजेपी के तेवर पहले से ज़्यादा तीखे हैं. लोकल बॉडी चुनाव में बीजेपी का फैलाव साफ़ दिखा तो सवाल है कि क्या इस बार चुनाव में कांग्रेसियों- वामपंथियों का गठबंधन किसी काम आएगा… पूछा हमने आनंद पटेल से.
भारत और रूस के बीच बीस साल में पहली बार एक नियम टूट रहा है. वो टूट रहा है तो लोग कह रहे हैं कि दोनों देशों के रिश्तों में अब पहले जैसी बात नहीं रही. असल में दोनों देश एक सालाना मीटिंग करते थे. वो टल गई है. क्या सच में भारत- रूस के सम्बन्धों में पहले की तरह मजबूती नहीं रही? 20 सालों में पहली बार बैठक टलने की नौबत क्यों आई और क्लैरिफिकेशन के बाद भी बातें क्यों बन रही हैं… बता रही हैं इंडिया टुडे टीवी की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन.
इनम टैक्स रिटर्न भरने की आख़िरी तारीख़ में कुछ ही दिन बचे हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रोसेस तेज़ करने के लिए "झटपट प्रोसेसिंग" नाम से एक नया फ़ीचर शुरू किया है. विभाग ने एक टर्म भी कॉइन किया है 'फाइल करो झट से, प्रोसेसिंग होगी पट से’. ये झटपट प्रोसेसिंग किस तरह काम करता है पूछा हमने इंडिया टुडे हिन्दी पत्रिका के एसोसिएट एडिटर शुभम शंखधार से.
और ये भी सुनिए कि 25 दिसंबर की तारीख महत्वपूर्ण क्यों है, इतिहास इस पर क्या कहता है. साथ साथ अख़बारों का हाल भी लेंगे. इतना सब कुछ महज़ आधे घंटे में सुनिए मॉर्निग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.