हाथरस की बर्बर घटना ने देश को हिलाकर रख दिया है. चौतरफ़ा गुस्से, आक्रोश, तीखे सवालों से घिरे यूपी के सीएम ने अब कई दिनों बाद पीड़ित परिवार से बात की है. पच्चीस लाख की सहायता राशि दी जाएगी, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी और परिवार को एक घर भी आवंटित किया जाएगा.. ऐसा बताया जा रहा है. साथ ही सीएम ने पूरे इंसाफ़ का वादा किया है, जिसके लिए एसआईटी बना दी गई है. चारों आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं लेकिन जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनके परिवार वालों को कहना है कि आरोप झूठे हैं. दोनों परिवारों के बीच यानि पीड़ित और आरोपियों के परिवार के बीच दशकों पुरानी दुश्मनी का ज़िक्र हो रहा है. हालांकि पीड़िता का परिवार कह रहा है कि हाल के मामले का पारिवारिक रंजिश से कोई लेना देना नहीं है. फिर भी जिस रंजिश का इतना ज़िक्र हो रहा है वो जानने के लिए हमने अभिषेक आनंद से बात की. अभिषेक हमारे सहयोगी हैं. हाथरस में ही मौजूद हैं.
आज से बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का काम शुरू हो गया है. वहीं सारे राजनीतिक दलों के बीच अजीब सा असमंजस दिख रहा है. सीटों के बँटवारे की तो छोड़िए गठबंधन होगा भी या नहीं इसे लेकर भी कंफ्यूज़न सा है. सबसे ज़्यादा स्थिति महागठबंधन की अस्पष्ट है. पहले उनके ख़ेमे से जीतनराम माँझी निकल लिए, फिर उपेंद्र कुशवाहा टाटा बोल गए. कारण आरजेडी का अड़ियल रुख़ बताया जा रहा है. सवाल अब ये है कि क्या गठबंधन से विदाई लेने वाली अगली पार्टी कांग्रेस है? ऐसा कहा क्यों जा रहा है ये समझा हमने पटना में हमारे रिपोर्टर रोहित कुमार सिंह से.
सोशल मीडिया का इस्तेमाल खूब बढ़ रहा है. रोज़ यूज़र्स की तादाद बढ़ रही है, प्लेटफॉर्म्स अपने फ़ीचर्स बढ़ा रहे है, ख़ुद को attractive बना रहे हैं. अब फेसबुक ने इंस्टाग्राम में 10 नए फीचर्स की घोषणा की है. मुख्य रूप से वीडियो कॉलिंग फीचर्स में अपग्रेडेशन है. साथ ही इंस्टा और मेसेंजर को लेकर क्रॉस प्लेटफार्म मैसेजिंग पर काम हो रहा है. एक्ज़ेक्टली ये क्रॉस प्लेटफार्म मैसेजिंग क्या है और फेसबुक ये फीचर्स लाकर क्या हासिल करना चाह रहा है, जाना मैंने हमारे टेक रिपोर्टर मुन्ज़िर अहमद से.
और ये भी जानिए कि 1 अक्टूबर की तारीख इतिहास के लिहाज़ से अहम क्यों है.. क्या घटनाएं इस दिन घटी थीं. अख़बारों का हाल भी पांच मिनटों में सुनिए और खुद को अप टू डेट कीजिए. इतना कुछ महज़ आधे घंटे के न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.