scorecardresearch
 

हाथरस मामले के बाद क्या रंग लेगी यूपी का राजनीति?, सुनिए 'आज का दिन'

उत्तर प्रदेश पुलिस का दावा है कि सूबे में जातिगत दंगे भड़काने और योगी सरकार की छवि ख़राब करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय साज़िश रची जा रही है. उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि पोस्टर और सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
X
हाथरस केस पर सियासत जारी (फाइल फोटो-PTI)
हाथरस केस पर सियासत जारी (फाइल फोटो-PTI)

हाथरस मामले में दायर एक जनहित याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. याचिका में केस के ट्रायल को उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की गई है. तर्क है कि उत्तर प्रदेश में मामले की जांच और सुनवाई निष्पक्ष नहीं हो पाएगी. यूपी पुलिस इस मामले में पहले ही अपने रवैये को लेकर तीखी आलोचना झेल रही है.  इसी बीच हाथरस के चंदपा थाने में एक नई एफ़आईआर दर्ज की गई है जिसमें कुछ अज्ञात व्यक्तियों के ख़िलाफ़ षडयंत्र, जातिगत अलगाव, धार्मिक भेदभाव और राजद्रोह जैसी धाराएं लगाई गई हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस का दावा है कि सूबे में जातिगत दंगे भड़काने और योगी सरकार की छवि ख़राब करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय साज़िश रची जा रही है. उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि पोस्टर और सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. वहीं विपक्ष का कहना है कि सरकार साज़िश की दलील देकर बचना चाहती है. ऐसे में सवाल कई हैं और पीड़िता को इन्साफ मिलने की जगह फोकस कहीं और शिफ्ट होता नज़र आ रहा है. दो तरह के नैरेटिव है - एक सरकार का और एक विपक्ष का. तो यहां से इस मामले का रुख क्या होगा?

 कल GST काउंसिल की बैठक हुई और कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि राज्यों को 20 हजार करोड़ रुपये का जीएसटी भुगतान कर दिया जाएगा. बीते रात तक ये भुगतान होना था, अब तक हो गया होगा.  सीतारमण ने कहा कि बैठक में केंद्र के प्रस्ताव से 20 राज्य सहमत थे. लेकिन कुछ राज्यों ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया. एक तरह से कहा जाए तो इस बैठक में भी जीएसटी मुआवजा का मुद्दा सुलझ नहीं पाया है. आगे जो बैठक होगी उसमें फिर से अनसुलझे मुद्दों पर बात होगी. साथ ही इस बैठक में एक ऐसा भी निर्णय लिया गया जो इशारा करता है की मौजूदा मंदी लंबी खिंच सकती है. तो कैसी रही GST काउंसिल की बैठक, क्या कुछ काम का निकला ?और आगे क्या होगी असहमत राज्यों की रणनीति?

Advertisement

कल इंजीनियरिंग के लिए होने वाले ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस्ड के नतीजे आ गए. और इसमें चिराग फलोर ने टॉप किया है यानि उनकी ऑल इंडिया रैंक एक आई है. चिराग की आईआईटी बॉम्बे ज़ोन से आते हैं. वहीं लड़कियों में कनिष्का मित्तल अव्वल हैं और उनकी AIR-17 रैंक रही.  इस बार इस परीक्षा में कुल एक लाख पचास हज़ार 838 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. ऑल इंडिया फर्स्ट रैंकर प्राप्त करने वाले चिराग फलोर से हमारी सहयोगी साक्षी ने बात की.  चिराग ने इस बातचीत के दौरान अपने अचीवमेंट्स और तैयारियों के बारे में बताया है. इन सब के अलावा देश-विदेश के अख़बारों का हाल और आज के दिन की इतिहास में इम्पोर्टेंस भी बताएंगे, तो सुनिए आज का दिन अमन गुप्ता के साथ.

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement