भारत-चीन सीमा पर तनाव है, एलएसी पर आमने सामने सेनाएं हैं, बातचीत चल रही है, कोशिश की जा रही है कि मसले को रिजॉल्व किया जा सके. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पिछले चार महीने से, गलवान घाटी वाली घटना के पहले से सीमा पर जो कुछ हो रहा है उसके लिए सीधे तौर पर चीनी सेना की हरकतें ज़िम्मेदार हैं. वहीं ये तनाव शुरू होने के बाद से ही भारत चीन के ऑनलाइन व्यापार को निशाने पर लिए हुए है.
तीसरी बार ऐसा हुआ है कि भारत ने चीन की या चीन के निवेश वाली कुछ मोबाइल एप्लीकेशंस बैन की हैं जिनमें पॉपुलर ऑनलाइन गेम पबजी भी शामिल है. चीन का रिएक्शन इस पर आया है. भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत का ये कदम भेदभावपूर्ण है कि वो नेशनल सिक्योरिटी के नाम पर चाइनीज़ मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक कर रहा है जो कि विश्व व्यापार संगठन यानी WTO के नियमों का उल्लंघन है, क्योंकि ये बिज़नेस को ओपन, फेयर और इम्पार्शियल माहौल मुहैया नहीं कराता. PUBG बैन किए जाने के बाद चीन के रिएक्शन में और भी बहुत कुछ है, ज़्यादा जानकारी दी आजतक रेडियो के कुलदीप मिश्र ने.
कोरोना के किसी मरीज़ की हालत जब ज़्यादा बिगड़ जाती है तो इलाज के लिए प्लाज़्मा थैरेपी का इस्तेमाल किया जाता है. इसे सरकार ने मंज़ूरी दी है, इमरजेंसी के केस में इलाज के लिए, लेकिन इसके साथ बहुत सारे रिस्क हैं, बहुत सारे और कंसर्न्स भी हैं जो ज़ाहिर किए जाते रहे हैं. अब एक नई रिसर्च की जा रही है जिसका आधार ये है कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए इम्युनोथेरेपी, यानी थेरेप्यटिक एंटीबॉडी ट्रीटमेंट कहीं ज़्यादा इफेक्टिव है, बजाफ़्ता प्लाज़्मा थेरेपी के.
हैदराबाद में एक इंस्टीट्यूट है CSIR और CCMB यानी सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलीक्युलर बायॉलजी जो इस बारे में एक प्रयोग कर रहे हैं जिसमें घोड़े या दूसरे जानवर के शरीर में कोरोना वायरस की एंटी बॉडीज़ डेवलप करने की रणनीति पर काम किया जा रहा है. इस रिसर्च में लगे साइंटिस्ट्स में से एक हैं CCMB के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश मिश्रा. उन्होंने इस नए इलाज की पूरी जानकारी साझा की.
फेसबुक ने बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के अकाउंट बैन कर दिए हैं. कंपनी ने खुद ये जानकारी दी. उधर टी राजा ने कहा है कि वो अप्रैल 2019 से फेसबुक इस्तेमाल ही नहीं कर रहे इसलिए जिन अकाउंट्स को बंद किया गया वो किसने खोल रखे थे उन्हें नहीं पता. टी राजा को इंस्टाग्राम पर भी बैन किया गया है. इससे पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल अख़बार में ख़बर छपी थी कि फेसबुक इंडिया की पॉलिसी हेड अंखी दास ने टी राजा के कई विवादित पोस्ट हटाने से इंटरनली मना किया था क्योंकि इससे कंपनी के बिज़नेस को नुकसान पहुंचने की संभावना थी. कांग्रेस ने इसी सब मामले में फेसबुक सीईओ मार्क ज़करबर्ग को खत लिखा था.
इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी एक शिकायती खत भेजा और फिर कल टीएमसी ने भी एक ख़त ज़करबर्ग को लिखा. इधर फेसबुक इंडिया हेड अजीत मोहन को संसद की स्थायी समिति के सामने पेश भी होना पड़ा जिसके बाद कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि फेसबुक एक खुला और पारदर्शी मंच बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. बहरहाल बैन टी राजा पर लगा है तो इसी बहाने आपको याद दिला देते हैं वो हैं कौन… आज तक रेडियो रिपोर्टर सिद्धांत मोहन लगातार इस ख़बर पर बने हुए थे.. उनसे ही सुनिए.
और ये भी जानिए कि 4 सितंबर की तारीख इतिहास के लिहाज़ से अहम क्यों है.. क्या घटनाएं इस दिन घटी थीं. अख़बारों का हाल भी पांच मिनटों में सुनिए और खुद को अप टू डेट कीजिए. इतना कुछ महज़ आधे घंटे के न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.