देश में कोरोना का आंकड़ा चालीस लाख के पार चला गया है. अभी कंडीशन ये है कि देश में इस बीमारी से मरनेवालों की संख्या सत्तर हज़ार के पार है, 31 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि रिकवरी रेट अच्छा है लेकिन क्या आपके ज़हन में कभी ये सवाल उठा है कि इस रिकवरी रेट की अहमियत क्या है… इसी को समझा रहे हैं इंडिया टुडे डॉट कॉम के असिस्टेंट एडिटर प्रभाष दत्ता.
डीआरडीओ का नाम आपने सुना ही होगा. हिंदी में फुल फॉर्म है- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन. कल इस संस्थान के लिए एक बेहद ख़ास दिन था. इस संस्थान की मेहनत के कारण भारत अब उन चार देशों में शामिल हो गया है जिनके पास अपनी हायपरसोनिक तकनीक है. ओडीशा तट के पास डॉ अब्दुल कलाम द्वीप पर डीआरडीओ ने हाइपरसोनिक टेक्नॉलजी डिमॉन्स्ट्रेटर वीइकल टेस्ट पूरा किया. सरल शब्दों में कहें तो भारत अब अपने दम पर हायपरसोनिक मिसाइल डेवलप करने की क्षमता रखता है. ये हवा में आवाज़ की गति से भी छह गुना तेज़ ट्रैवल करता है. पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को इस मौके पर बधाई दी है. आपको सरल भाषा में समझाते हैं कि ये तकनीक है क्या…
लद्दाख में चीनी हरकत थमी नहीं हैं. पैंतालीस साल बाद एलएसी पर फायरिंग की नौबत आ गई है. चीनी रक्षा मंत्रालय, चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी के वेस्टर्न थिएटर कमान के प्रवक्ता ने देर रात इस घटना पर बयान दिया. वहीं भारतीय सेना के सूत्रों ने पुष्टि की है कि ''वार्निंग शॉट्स" फायर किए गए थे. दूसरी तरफ अरुणाचल प्रदेश में पांच भारतीय अगवा कर लिए गए थे. चीन पर शक है लेकिन उसने खुद को घटना से अनजान बताया है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की तरफ से ये बयान आया है. इसके अलावा ये भी कहा गया है कि चीनी इलाके पर अवैध रूप से बने कथित "अरुणाचल प्रदेश" को हमने कभी मान्यता नहीं दी है. तो सवाल उठ रहा है कि क्या चीन लद्दाख के बाद एक और नया फ्रंट खोलने की तैयारी में है? चीन की नई चाल समझिए इंडिया टुडे टीवी की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन से.
और ये भी जानिए कि 8 सितंबर की तारीख इतिहास के लिहाज़ से अहम क्यों है.. क्या घटनाएं इस दिन घटी थीं. अख़बारों का हाल भी पांच मिनटों में सुनिए और खुद को अप टू डेट कीजिए. इतना कुछ महज़ आधे घंटे के न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.