scorecardresearch
 

लद्दाख में चीन की बढ़ी मुश्किल, WhatsApp की शर्तें होंगी अपडेट, सुनें 'आज का दिन'

लद्दाख में चीन के साथ तल्खियों का आलम ये है कि उन चौकियों पर भी जवान डटे हैं जिन्हें कम से कम ठंड के मौसम में तो खाली छोड़ ही दिया जाता था. यहां कई डिग्री माइनस में तापमान चला जाता है.

Advertisement
X
भारत और चीन के जवान आमने-सामने (फाइल फोटो)
भारत और चीन के जवान आमने-सामने (फाइल फोटो)

लद्दाख में चीन के साथ तल्खियों का आलम ये है कि उन चौकियों पर भी जवान डटे हैं जिन्हें कम से कम ठंड के मौसम में तो खाली छोड़ ही दिया जाता था. यहां कई डिग्री माइनस में तापमान चला जाता है. हालांकि भारत के पास तो सियाचिन जौसी जगहों का अनुभव है तो उसके जवानों को ऐसी जगहों पर डटे रहने में उतनी दिक़्कत नहीं. ऑपरेशन मेघदूत तो याद होगा ही आपको. ख़ैर चीन की पीपुल लिबरेशन आर्मी के लिए दिक़्कत बड़ी है क्योंकि उसे माउंटेन वायरफ़ेयर का कोई अनुभव नहीं है. और हाल ही में पूर्वी लद्दाख से कुछ सैटेलाइट तस्वीरें आई हैं जिसमें ये बताया गया है कि कौन से इलाक़े अब जमने लगे हैं तो इन तस्वीरों का अध्ययन इंडिया टुडे में सेटेलाइट इमेजरी एक्सपर्ट कर्नल विनायक भट्ट ने पता किया है कि इन इलाक़ों में चीन के लिए समस्या है. भारत के लिए क्यों नहीं है और कब तक पैंगोंग लेक में लगेंगी हाई पावर्ड बोट्स.

Advertisement

WhatsApp अगले साल की शुरुआत के साथ अपनी टर्म्स ऑफ सर्विस अपडेट करने वाला है. अगर आप इन्हें ऐक्सेप्ट नहीं करेंगे तो आपको अपना अकाउंट डिलीट करना होगा. WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में नए टर्म एंड प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट का स्क्रीनशॉट साझा किया है. इसमें साफ़ कहा गया है कि यदि यूज़र्स इस टर्म को एक्सेप्ट नहीं करते तो वह अपना वाट्सएप अकाउंट डिलिट कर सकते हैं.  इसकी शुरुआत 8 फरवरी से होगी. . तो सालों तक फ़्री और ओपन सर्विस देने के बाद अब नई शर्तं के साथ आने के पीछे वाट्सएप की क्या मंशा है?

और अब बात क्रिकेट की. तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को यानि कल खेला गया.  भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. तो इस मैच के दौरान कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन और आगे की राह क्या है?

Advertisement

इन सब ख़बरों पर गहन एनालिसिस के अलावा आप सुनेंगे हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां और आज के दिन का ऐतिहासिक महत्व, 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement