आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में आज हम चर्चा करेंगे महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले पर. किन परिस्थितियों में उनकी मौत हुई? पुलिस का इसपर क्या कहना है? इसके अलावा चर्चा करेंगे ब्रिटेन के वैक्सीनेशन के बाद भी बाहर से आ रहे लोगों को क्वारंटीन करने के फैसले पर. साथ ही बातचीत करेंगे भारत के वैक्सीन के निर्यात पर रोक के फैसले पर. बात आईपीएल के कल के मैच और इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरा रद्द करने पर भी करेंगे.
आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.
1. महंत नरेंद्र गिरि की किन परिस्थितियों में मौत हुई?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का शव कल शाम अचानक अपने आश्रम के एक कमरे मे फांसी के फंदे पर झूलता पाया गया. उनके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, कहा जा रहा है कि महंत अपने शिष्य आनंद गिरी से कथित रूप से परेशान थे जिसके चलते महंत नरेंद्र गिरी ने आत्महत्या का क़दम उठाया. हालांकि आनंद गिरी ने इस तरह के आरोपों को सिरे नकारते हुए और घटना पर खेद जताते हुए कुछ लोगों का नाम लेकर इस घटना के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है.
बहरहाल, मौत की खबर आते ही पूरे देश में उन्हें श्रद्धांजलि देने का दौर शुरू हो गया .है पीएम से लेकर सीएम तक ने ट्वीट पर अपनी संवेदना व्यक्त की. हालांकि मौत वाक़ई आत्महत्या थी या नहीं, ये अब तक क्लियर नहीं है. पुलिस ने भी अभी जांच की ही बात कही है, लेकिन नरेंद्र गिरी की मौत किन परिस्थितियों में हुई है? मौत के कारणों पर क्या कहा जा रहा है और मौके़ से बरामद सुसाइड नोट में क्या था?
2. ब्रिटेन में वैक्सीनेटेड लोगों को क्वारंटीन करने के फैसले का क्या मतलब है?
ब्रिटेन की सरकार ने ये फैसला लिया है कि भारत, थाईलैंड और अफ्रीका जैसे अन्य कई देशों से आने वाले पूरी तरह वैक्सीनेटेड यात्रियों को भी 10 दिन तक क्वारनटीन होना पड़ेगा. ब्रिटेन सरकार के इस फ़रमान के बाद अब भारत मे कांग्रेस पार्टी के नेता शशि थरूर ने तो गुस्से में कैम्ब्रिज यूनियन में होने वाले डिबेट कार्यक्रम को टाल दिया है और अपनी पुस्तक "द बैटल ऑफ बिलॉन्गिंग" के यूके संस्करण के लॉन्च के कार्यक्रमों से हट गए हैं. साथ ही साथ उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पूरी तरह से टीका लगाए गए भारतीयों को क्वारंटाइन करने के लिए कहना बेहद आपत्तिजनक है. वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने तो इस मामले पर यह तक कह डाला कि जब भारत मे लगाई जाने वाली कोविशील्ड को मूल रूप से यूके में विकसित किया गया था तो फिर भारत से आने वाले vaccinated लोगों के Quarantine होने का क्या मतलब? पर सवाल तो ये है कि आखिर ब्रिटेन ने यह कदम उठाया क्यों क्या भारतीय वैक्सीन में कोई खामियां है?
3. वैक्सीन एक्सपोर्ट ना करने का भारत का फैसला कितना वाजिब है?
इधर दूसरे लहर से उबरते ही तीसरे लहर की आहट के बीच भारत ने एक बार फिर दूसरे देशों को वैक्सीन एक्सपोर्ट करने का मन बना लिया है. सरकार इसे वैक्सीन मैत्रीय योजना के रूप मे शुरू करेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस वैक्सीन मैत्री योजना को लेकर यह साफ कर दिया है कि अगले महीने यानी कि अक्टूबर से भारत दूसरे देशों में भी वैक्सीन भेजने की प्रक्रिया शुरू करेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात की भी जानकारी दी है कि अक्टूबर में 30 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज़ का प्रोडक्शन किया जाएगा. इससे पहले भी सरकार ने इसी साल मार्च - अप्रैल में वैक्सीन निर्यात का निर्णय लिया था, तब भी काफी हो हल्ला मचा था , उसके बाद ही देश में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दी और सरकार को अपना ये अभियान रोकना पड़ गया था. अब सवाल ये है कि जब सरकार खुद अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते तक 100 करोड़ वैक्सीन डोज़ लगवाने का टारगेट लेकर चल रही है ऐसे में ये फैसला कितना वाजिब है? क्या इससे भारत मे वैक्सीन की किल्लत नहीं होगी?
4. कोहली के कप्तानी छोड़ने और इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर ना जाने के मायने क्या हैं?
कल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हुए आईपीअल के 14 वें सीजन के 31 वें मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 9 विकेट से हरा दिया है. केकेआर ने 93 रनों के लक्ष्य को 10 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. लो स्कोरिंग की वजह से इस मैच में केकेआर की जीत बड़ी आसान रही. दूसरी तरफ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने ये भी ऐलान कर दिया है कि ये सीजन उनका बतौर आरसीबी कप्तान आखिरी सीजन है.
खबर एक और भी है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपना आगामी पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है. ऐसा करते हुए इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट के मद्देनजर दुखी करने वाली ये खबरें लगातार तबसे आ रही हैं जबसे तालिबान के अफगानी कब्जे मे पाकिस्तान की भूमिका सामने आई है, इससे पहले न्यूजीलैंड ने भी अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था.
तो कल के आईपीएल मैच का क्या हाल रहा, विराट के कप्तानी छोड़ने के फैसले के पीछे की क्या वजह हैं और इंग्लैंड के इस तरह पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के क्या मायने हैं?
इन सब ख़बरों पर विस्तार से बात के अलावा हेडलाइंस और आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.
21 सितंबर 2021 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें.