scorecardresearch
 

महबूबा के बयान से PDP में दो फाड़, क्या है बिहार का माहौल, सुनें 'आज का दिन'

महबूबा मुफ्ती के तिरंगे वाले बयान पर अब पीडीपी ही दोफाड़ होने की तरफ है. हुसैन अली वफा, वेद महाजन और टीएस बाजवा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कहने वाले कह रहे हैं कि राजनीति जम्मू बनाम कश्मीर में भी हो रही है.

Advertisement
X
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो-PTI)
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो-PTI)

आज भारत और अमेरिका के बीच 2+2 मंत्री स्तरीय बैठक होनेवाली है. बैठक में शामिल होंगे दोनों देशों के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री, यानि एस जयशंकर और माइक पोम्पियो साथ बैठनेवाले हैं. इसी तरह मार्क टी एस्पर और राजनाथ सिंह की मुलाक़ात भी होगी. बैठक का मकसद बताया जा रहा है- दोनों देशों के बीच रक्षा, सुरक्षा और वैश्विक रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देना. इसे थोड़ा आसान तरीक़े से समझा रही हैं 2009 से 2011 तक अमेरिका में बतौर भारतीय राजदूत काम कर चुकीं मीरा शंकर. 

Advertisement

महबूबा मुफ्ती के तिरंगे वाले बयान पर अब पीडीपी ही दोफाड़ होने की तरफ है. हुसैन अली वफा, वेद महाजन और टीएस बाजवा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कहने वाले कह रहे हैं कि राजनीति जम्मू बनाम कश्मीर में भी हो रही है और सवाल ये भी तो है कि महबूबा के जिस बयान पर उनकी पार्टी ही एकमत नहीं क्या उससे नेशनल कॉन्फ़्रेंस सहमत है? बता रहे हैं श्रीनगर से रिपोर्टर अशरफ़ वानी. 

हमारे कई साथी इस वक़्त बिहार के गांव-कस्बों- शहरों में घूम रहे हैं. लोगों से बात कर रहे हैं. उनके मूड को भाँपने में लगे हैं कि नीतीश कुमार रहेंगे या तेजस्वी आएंगे. इस बीच कल शाम पहले फ़ेज़ का चुनाव प्रचार ख़त्म हो गया है. 28 तारीख़ को 71 सीटों के लिए वोटिंग होनी है .द लल्लनटॉप की हमारी साथी हैं स्वाति मिश्रा. वो भी बिहार में जमी हैं. बता रही हैं कि अब तक वो कौन से मुद्दे रहे जिन पर ये रण लड़ा जा रहा है…

Advertisement

अगर आपके पास आई फ़ोन है तो देखिएगा कि आपको अब अपने ऐप स्टोर में गूगल पे का ऐप्लीकेशन नहीं दिख रहा होगा. वजह तो साफ़ साफ़ इसकी पता नहीं पर जिसके फ़ोन में पहले गूगल पे है उसमें भी ये ऐप चलने में प्रॉब्लम कर रहा है. क्यों हुआ है ऐसा बता रहे हैं टेक एक्सपर्ट मुनज़िर अहमद.


और ये भी जानिए कि 27 अक्टूबर की तारीख इतिहास के लिहाज़ से अहम क्यों है.. क्या घटनाएं इस दिन घटी थीं. अख़बारों का हाल भी चंद मिनटों में सुनिए और खुद को अप टू डेट कीजिए. इतना कुछ महज़ आधे घंटे के न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement